रायपुरवासियों को करोना काल में मिला रोजगार
- केप्स रायपुर का जॉब फेयर संपन्न -
रायपुर - केप्स एजुकेशन रायपुर ने आज शनिवार को अपने हुनर है तो क़द्र है कार्यक्रम के तहत टैली ट्रेनी के लिए मेगा जॉब फेयर को आयोजित किया । इस मेगा जॉब फेयर में लगभग 24 ट्रेनियों को नौकरी का अवसर प्राप्त हुये। जॉब फेयर के बाद मुख्य अतिथि के रूप में कैप्स एजुकेशन के संचालक मनोज चावला एवं टीम ने कटोरा तालाब ट्रेनिंग सेण्टर में एक समारोह आयोजित किया था जिसमें प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
ये जॉब फेयर शनिवार सुबह करीब 11 बजे शुरू किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भर्ती करने वाली कई कंपनियों के एग्जीक्यूटिव शामिल थे। मनोज चावला के अनुसार लगभग 50 से ज्यादा नौकरियों के लिए 30 ट्रेनियों को मौका मिला।
उन्होंने ट्रेनियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि, यह केवल एक शुरुआत है, आपको जीवन में सफल होने और आगे बढऩे के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। ट्रेनियों को यहां अंग्रेजी क्लासेस भी दी जाती हैं। खास बता यह है कि कुछ ट्रेनियों को मौके पर ही उनके ऑफर लेटर भी दे दी ये गए पर कुछ उम्मीदवार को आने वाले दिनों में दिया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
मनोज चावला - 91313 14521
मनोज चावला - 91313 14521