Infinix इनफिनिक्स का गेमिंग स्मार्टफोन 11,999 रू की शुरुआती कीमत में

 इनफिनिक्स का गेमिंग स्मार्टफोन 11,999 रू की शुरुआती कीमत में


- फ्लिपकार्ट पर 20 दिसंबर से उपलब्ध - 



लोकप्रिय नोट-10 सीरीज की जबर्दस्त सफलता के बाद, ट्रांसियॉन ग्रुप के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड इनफिनिक्स अब तक चर्चा में छाए नोट 11 सीरीज को भारत में लॉन्च  करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इन फोन को प्रीमियम और पावरफुल गेमिंग फोन के रूप में स्थापित करते हुए ऑल-न्यू नोट 11एस (6/64 एवं 8/128) फ्लिपकार्ट पर 20 दिसंबर से क्रमश 12999/- और 14999/-की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नोट 11 (4/64) को 11999/- की शुरुआती कीमत पर 23 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा।




नोट 11-6.7 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, 92 प्रतिशत स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो, 750 निट्स/नोट 11 एस - 6.95 इंच पंचहोल एफएचडी प्लस डिस्ले, 120 हटर्ज की अल्ट्रा स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ नीले प्रकाश के उत्सर्जन के लिए टीयूवी रीनलैंड से सर्टिफाइड । यह फोन एंड्रॉयड 11 एक्सओएस10 पर ऑपरेट करता है। नोट 11 को एडवांस्ड हेलियो जी 88 प्रोसेसर पूरी तरह सपोर्ट करता है, जबकि नोट 11एस में आधुनिक हेलियो जी 96 प्रोसेसर लगा है । दोनों डिवाइसेज पर यूजर्स को गेमिंग का शानदार अनुभव कराने के लिए डार-लिंक 2.0 गेमबूस्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया गया था। 



मेमोरी वैरिएंट्स- नोट11-एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ 4 जीबी/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, नोट 11एस -6 जीबी/64 जीबी और 8 जीबी/128 जीबी के स्टोरेज विकल्पों के साथ एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.2 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ मिलती है । नोट 11 और नोट 11 एस में एफ/1.6 के बड़े अपर्चर के साथ 50 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप है, जबकि इसका 16 एमपी एआई सेल्फी कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। 5000 एमएच की बैटरी दोनों डिवाइसेज को सपोर्ट करती है। इसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग होती है। नोट 11 एस को सेफ चार्ज सपोर्ट के लिए टीयूवी रीनलैंड से प्रमाणित किया गया है।