Rotary Club-रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कैपिटल के आयोजन में 150 ग्रामवासियों ने लिया हिस्सा

 ग्राम अछोटी मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

रोटरी क्लब ऑफ  रायपुर कैपिटल के आयोजन में 150 ग्रामवासियों ने लिया हिस्सा

रायपुर
 - रोटरी क्लब ऑफ  रायपुर कैपिटल के द्वारा आज ग्राम अछोटी मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 150 ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया । इस कैंप में दो माह के शिशु से लेकर 75 साल के बुजुर्गों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया । यह रोटरी क्लब रायपुर कैपिटल का प्रथम प्रयास था । इस स्वास्थ्य शिविर में नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिजीता पॉल एवं डॉक्टर अमृता वर्मा ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजना मोदी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमल मोदी ,दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगिता त्रिपाठी का सहयोग प्राप्त हुआ । 

शिविर में ग्रामीणों का बोन मिनरल टेस्ट भी कराया गया । साथ ही दवाइयां , टी शर्ट्स आदि का वितरण किया । आने वाले समय में नेत्र रोग चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को जो चश्मा का नंबर दिया गया है, उन्हें चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा । उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल के द्वारा दी गई ।
इस कार्यक्रम में अछोटी गाँव के सरपंच, कोटवार, सचिव, जग्गू अग्रवाल, डोमार साहू एवं सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम में रोटरी इनरव्हील क्लब कैपिटल की अध्यक्षा श्रीमती काजोल रामचंदानी, सचिव प्रिया छुगानी, अनुराधा अग्रवाल, शोभा शर्मा ने भी हिस्सा लिया । रोटरी कैपिटल के आदित्य झा, अनुराग श्रीवास्तव, गौरव शर्मा (सचिव ), सुरेश रामचंदानी,  धर्मेंद्र जैन अधिवक्ता ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया । साथ ही इस कार्यक्रम में नवीन रिछारिया ,पूजा तिवारी एवं पूजा साहू के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में भरपूर सहयोग किया गया एवं कोकोनट विलेज में जाकर नीम, बादाम आदि का वृक्षारोपण भी किया गया।
 
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - आलोक अग्रवाल  98269 01522