वॉलमार्ट ने एमसएमईज को मजबूत बनाया - भारत के 50,000 एमएसएमईज़ के लिए वॉलमार्ट ने की पहल -
वॉलमार्ट ने एमसएमईज को मजबूत बनाया

- भारत के 50,000 एमएसएमईज़ के लिए वॉलमार्ट ने की पहल -

 

वॉलमार्ट इंक (एनवाईएसई:डब्लूएमटी) ने वैश्विक सप्लाई चेन से जोडऩे को मेक इन इंडिया के लिए भारत के 50,000 छोटे व्यापारियों को प्रशिक्षण देने और तैयार करने के लिए वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वॉलमार्ट वृद्धि) की घोषणा की है। वॉलमार्ट वृद्धि वैश्विक अर्थव्यवस्था में हिस्सा लेने और अपनी घरेलू क्षमता को बढ़ाने के लिए भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमईज) के साथ सक्रिय रूप से काम करेगा।

 

वॉलमार्ट वृद्धि उन सप्लायर्स की आवश्यकता के अनुसार साधन उपलब्ध कराएगा, जिनके पास बढऩे की इच्छा और क्षमता है। अगले पांच सालों में एमएसएमई को इस प्रोग्राम की अनोखी विशेषता वाले व्यक्तिगत प्रशिक्षण, विशेषज्ञ सलाह के साथ साथ वॉलमार्ट की गहरी वैश्विक अनुभवों का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ वॉलमार्ट स्थानीय उद्यमी समुदायों को नेटवर्क और मेंटर भी उपलब्ध कराएगा। 

इसमें भाग लेने वालों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की वृद्धि के लिए साधन उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें वॉलमार्ट ग्लोबल सोर्सिंग, वॉलमार्ट इंडिया, फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन के साथ साथ घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सप्लाई चेन का हिस्सा बनने की क्षमता विकसित करने में सहायता मिलेगी। 

 


 

नई दिल्ली में वॉलमार्ट वृद्धि की घोषणा करते हुए वॉलमार्ट इंटरनेशनल के प्रेसीडेंट और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर जुडिथ मैकेना ने कहा कि वृद्धि प्रोग्राम भारतीय सप्लायर को वॉलमार्ट एंव फ्लिपकार्ट सहित पूरी दुनिया के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ग्राहकों के लिए सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यही खुलापन हमें अनोखा बनाता है और इसमें भाग लेने वाले लोगों के लिए वास्तविक अवसर पैदा करता है। अगर सप्लायर्स की महात्वाकांक्षा घरेलू बाजार या फिर पूरी दुनिया के बाजार में काम करने का है, तो वॉलमार्ट वृद्धि उन्हें वे सारे साधन उपलब्ध कराएगा, जिसकी उन्हें आवश्यकता होगी।

 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com