फोर्ड इंडिया का फोर्डपास ग्राहकों के लिए शतप्रतिशत कनेक्टिविटी

फोर्ड इंडिया का फोर्डपास  ग्राहकों के लिए शतप्रतिशत कनेक्टिविटी


फोर्ड ने अपना विश्व प्रसिद्ध मोबिलिटी एवं कनेक्टिविटी समाधान फोर्डपास भारत के ग्राहकों के लिए प्रस्तुत किया इसके साथ 100 फीसदी वाहनों को कनेक्टिविटी के साथ निर्मित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता पूरी हुई।


फोर्ड पास वनस्टॉप स्मार्टफोन ऐप है, जो वाहन उपभोक्ता की विविध ज़रूरतों को पूरा करता है इसके साथ फोर्ड भारत की एकमात्र कंपनी बन गई है, जो अपने सभी मॉडल्स एवं वैरिएंट्स में कनेक्टिविटी को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में प्रस्तुत कर रही है। फोर्डपास एवं इसकी सहयोगी कनेक्टेड सेवाएं सभी फोर्ड वाहन उपभोक्ताओं को बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए मिलेंगी।
अनुराग महरोत्रा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, फोर्ड इंडिया ने कहा, एक दशक पहले ब्लूटूथ प्रस्तुत करने से लेकर वॉईस इनेबल्ड सिंक देने तक फोर्ड कारों ने लाजवाब टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत की हैं, जो ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाती हैं। उन्होंने कहा अपने   दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए हम अब इन-कार टेक्नॉलॉजी का विस्तार कर रहे हैं और अपने सभी मॉडल्स में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कनेक्टेड कार सॉल्यूशन प्रस्तुत कर रहे हैं।


हाल ही में प्रस्तुत 2020 फोर्ड ईकोस्पोर्ट के साथ सभी बीएस 6 कंप्लायंट फोर्ड वाहनों में फैक्ट्री-फिटेड क्लाउड कनेक्टेड डिवाईस होगी जो फोर्डपास स्मार्टफोन एप्लीकेशन के माध्यम से रियल टाईम में वाहन उपभोक्ताओं के साथ संचार करेगी। क्लाउड कनेक्टेड डिवाईस 4जी डेटा कनेक्शन पर काम करेगी, जिसका भुगतान वाहन खरीदे जाने की तारीख से तीन साल तक के अनलिमिटेड उपयोग के लिए फोर्ड द्वारा कर दिया जाएगा।


कनेक्टेड वाहनों के साथ फोर्ड उपभोक्ता वाहन के अनेक ऑपरेशंस करने में सक्षम होंगे जैसे कि वो फोर्डपास ऐप द्वारा वाहन को दूर से ही स्टार्ट, स्टॉप लॉक या अनलॉक कर सकेंगे फोर्डपास स्मार्टफोन एप्लीकेशन को चार विस्तृत श्रेणियों अकाउंट्स, मूव, फाईंड एवं गाईड में बांटा गया है, ताकि वाहन उपभोक्ता सरल टैब्स द्वारा विविध टास्क आसानी से परफॉर्म कर सकें।