रियलमी ने भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया - रियलमी एक्स50 प्रो 5जी का मूल्य 37,999 से शुरू -
रियलमी ने भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया
- रियलमी एक्स50 प्रो 5जी का मूल्य 37,999 से शुरू -

दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपना पहला 5जी फ्लैगशिप फोन प्रस्तुत किया है, जो क्वालकोम स्नैपड्रैगन 865 5जी मोबाईल प्लेटफॉर्म द्वारा पॉवर्ड फ्लैगशिप मॉडल्स का पहला बैच है एवं एनएसए/एसए 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड कैमरा, 90 हट्जऱ् रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले एवं 65 वॉट की सुपरडार्ट फ्लैश चार्जिंग है, जिसके कारण यह इस मूल्यवर्ग में शानदार परफॉर्मेंस वाला सबसे प्रतिस्पर्धी फ्लैगशिप उत्पाद है। रियलमी एक्स50 प्रो 5जी दो रंगों एवं तीन वैरिएंट्स में मिलेगा, जिनका मूल्य 6जीबीप्लस128जीबी के लिए 37,999 रु., 8जीबीप्लस128जीबी के लिए 39,999 रु. एवं 12जीबीप्लस256जीबी के लिए 44,999 रु. होगा। यह 24 फरवरी को शाम 6 बजे, लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट एवं रियलमीडॉटकॉम पर मिलेगा।

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी में स्मार्टफोन का अब तक का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 865 है। भारत में अब तक की पहली एलपीडीडीआर5, वाई-फाई6 के साथ रियलमी एक्स50 प्रो 5जी इस समय देश में सबसे ज्यादा तेज स्पीड वाला स्मार्टफोन बन गया है। ग्राहकों को सटीक एवं बेहतरीन 90 हटर््ज़ की सुपर एमोलेड स्क्रीन का अनुभव मिलेगा, जो बाजार में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ संतुलित स्क्रीन है।


दुनिया की सबसे तीव्र चार्जिंग, 65 वॉट सुपरडार्ट एवं 4200 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ ग्राहक स्मार्टफोन का उपयोग लंबे समय तक कर सकेंगे। इसमें 6 बेहतरीन कैमरा विकल्प हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा एवं 20 एक्स ज़ूम, ड्युअल इन-डिस्प्ले वाईड एंगल लेंस है तथा ग्राहक सर्वाधिक उत्तम एवं श्रेष्ठ शूटिंग अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।


रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के लॉन्च की घोषणा करते हुए माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘हमें आज भारत का पहला 5जी, सुपरफास्ट, परफॉर्मेंस केंद्रित स्मार्टफोन- फ्लैगशिप रियलमी एक्स50 प्रो 5जी का लॉन्च करने की खुशी है। सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस, डिज़ाईन व क्वालिटी के साथ रियलमी एक्स50 प्रो 5जी भविष्य के लिए एक ट्रेंडसेटर तथा हमारा अल्टीमेट फ्लैगशिप है।’’


5जी कमर्शियल सर्विसेस 2020 में पूरी दुनिया में शुरू हुईं। रियलमी के पहले 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में, रियलमी एक्स50 प्रो 5जी में बेहतरीन नेटवर्क सपोर्ट है। यह ग्लोबल 5जी कनेक्टिविटी के लिए मुख्य फ्रीक्वेंसी बैंड्स के अलावा एसए एवं एनएसए ड्युअल मोड 5जी नेटवर्किंग को सपोर्ट करता है, जिसमें 5जी की ड्युअल मोड क्वाड बैंड फुल सपोर्ट के लिए एन1, एन41, एन78 और एन79 शामिल हैं। इसके अलावा यह न केवल ड्युअल सिम एवं ड्युअल स्टैंडबाय को सपोर्ट करता है, बल्कि इसमें 4जी एवं 5जी को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। दोनों सिम काड्र्स में से एक सिम कार्ड को प्राईमरी 5जी सिम कार्ड के रूप में एक्टिवेट किया जा सकता है।


रियलमी एक्स50 प्रो 5जी में 4200 एमएएच की ड्युअल सेल बैटरी है, इसमें ब्रांड न्यू फ्लैश चार्जिंग टेक्नॉलॉजी- 65वॉट सुपरडार्ट है। उद्योग में वर्तमान फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजीज़ की तुलना में इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में केवल 35 मिनट का समय लगता है। रियलमी एक्स50 प्रो 5जी 30 वॉट वूक 4.0 फ्लैश चार्जिंग एवं 18 वॉट क्यूसी/पीडी फास्ट चार्जिंग के साथ कॉम्पैटिबल है।