Allen Raipur- एलन रायपुर के अखिलेश ने हासिल की एआईआर-155

 एलन रायपुर के अखिलेश ने हासिल की एआईआर-155

एलन रायपुर में बजे सफलता के ढोल, सिटी टॉपर 1,2,3 के साथ टॉप-4000 में एलन के 9 स्टूडेंट्स

रायपुर. आईआईटी गुवाहाटी ने रविवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी कर दिया। परिणामों में एलन रायपुर ने श्रेष्ठता साबित की है।



एलन रायपुर के सेंटर हेड कुणाल सिंह ने बताया कि एलेन के  स्टूडेंट्स ने सिटी मै पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। अखिलेश अग्रवाल  ने 275 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 155 प्राप्त कर रायपुर मैं पहला स्थान प्राप्त किया है। रायपुर में स्थापना के साथ ही एलन ने लगातार दूसरे साल बेस्ट रिजल्ट्स दिये है। अखिलेश ने जेईई-मेन में आल इंडिया रैंक-107 हासिल की थी। इसके साथ ही विराज विजयकुमार  लिल्हारे ने एआईआर- 459 के साथ रायपुर मैं दूसरा, नमन शर्मा ने 518 के साथ रायपुर मैं तीसरा स्थान, नीलाक्ष मलिक ने 1080 तथा चैतन्य धवन 2779, लक्ष्य खिलवानि 3079, जसमीत सिंह चढ़ा 3114, स्वप्निल मदान 3676 और ताहेर हुसैन 3841 ने आल इंडिया रैंक प्राप्त की है।

उन्होंने बताया कि नेशनल रिजल्ट में टॉप-10 में एलन के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें क्लासरूम स्टूडेंट राघव गोयल ने आल इंडिया रैंक-4, क्लासरूम स्टूडेंट प्रभव खंडेलवाल ने आल इंडिया रैंक-6, क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने आल इंडिया रैंक 8 और वहीं नागिरेड्डी बालाजी ने आल इंडिया रैंक 9 प्राप्त की है। इसके अलावा हर्षित कंसल ने आल इंडिया रैंक-16, मौलिक जिंदल ने आल इंडिया रैंक-19, समीर अरविन्द पाटिल ने आल इंडिया रैंक-20, देशांक प्रताप सिंह ने रैंक-22, जत्सया जरीवाला ने रैंक-24, मयंक सोनी ने रैंक-26 प्राप्त की है। टॉप-50 में 19 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इसके साथ ही एलन के टॉप-100 में 37 स्टूडेंट्स रहे हैं, जिनमें 31 क्लासरूम कोर्स से तथा 6 स्टूडेंट्स दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हुए हैं।

----

डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक पर पकड़ मजबूतः अखिलेश अग्रवाल 

जेईई एडवांस्ड रैंकः 155

इंस्टीट्यूट - एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट

पिताः  निर्मल अग्रवाल 

मांः गोल्डी अग्रवाल 

जन्मतिथि : 9th अगस्त 2005

अखिलेश ने जेईई एडवांस्ड-2023 में ऑल इंडिया रैंक 155 हासिल की है। मलय ने बताया कि जेईई एडवांस्ड में सक्सेस के लिए मैंने एलन फैकल्टीज की गाइडेंस के अनुसार ही तैयारी की थी। फिजिक्स और मैथ्स में थ्योरी क्लीयर करने के साथ ही प्रेक्टिस पर ज्यादा जोर दिया, जबकि कैमेस्ट्री में एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस करते हुए तैयारी की। सवालों की प्रेटिक्स बार-बार करता था। इससे कॉन्फिडेंस मजबूत हुआ। एलन की ओर से मिलने वाले मॉड्यूल्स व स्टडी मैटेरियल परफेक्ट होते हैं। मेरी सक्सेस में माता-पिता के साथ एलन की फैकल्टीज व मेंटोर्स का पूरा सहयोग है। ये समय-समय पर मुझे मोटिवेट करते रहते थे। जेईई की तैयारी एलन से करने का निर्णय मेरे लिए अच्छा था। वीकली टेस्ट से परफॉर्मेन्स में सुधार आता गया और नियमित डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक्स पर पकड़ मजबूत होती चली गई।  अखिलेश अग्रवाल ने जेईई मेन  2023  की परीक्षा में 99.99 परसेन्टाइल स्कोर और मैथ्स मैं 100 परसेन्टाइल स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक 107 हासिल की थी। 


--------------------  


ALLEN Raipur Akhilesh Agrawal secured AIR-155 in JEE Advanced

Drums of success in ALLEN Raipur with Top 1st, 2nd & 3rd Rank in City,  9 students of ALLEN Raipur in Top-4000

 

RAIPUR . IIT Guwahati released the result of JEE-Advanced. Allen Raipur has proved excellence in the results. Allen Raipur's Center Head Kunal Singh said that Allen Students secured Top 3 ranks In Raipur, Akhilesh Agrawal has secured All India Rank 155 with 275 marks is Raipur City Topper. After establishment in Raipur, Allen Students has given the best results continuously for the second year . Akhilesh Agarwal also secured All India Rank-107 in JEE-Mains. Along with this 2nd Topper of city Viraj Viajykumar Lilhare got AIR-459, Third Topper of City  Naman Sharma 518, Neelaksha Malik 1080 also Chaitanya Dhawan, Lakshya Khilwani, Jasmeet Singh Chadha, Sapnil Madan and Taher Hussain got 2779, 3079, 3114, 3676 and 3841 All India Rank respectively.


He said in national results 4 students from ALLEN are in the top 10. Among them, Classroom student Raghav Goyal secured AIR 4, Classroom student Prabhav Khandelwal secured AIR 6, Classroom student Malay Kedia secured AIR 8, and Nagireddy Balaaji secured AIR 9. Apart from this, Harshit Kansal secured AIR 16, Maulik Jindal secured AIR 19, Samir Arvind Patil secured AIR 20, Deshank Pratap Singh secured AIR 22, Jatsaya Jarivala secured AIR 24, and Mayank Soni secured AIR 26. Kunal also mentioned that as per the result compiled so far, 19 students from ALLEN are in the top 50. Also, 37 ALLENites are in the top 100, with 31 from classroom courses and 6 students from distance learning.


--- ---

Doubt-solving strengthened the hold on the topic: Akhilesh Agrawal

JEE Advanced Rank: 08

Allen Career Institute

Father: Nirmal Agrawal

Mother: Goldy Agrawal

Date of Birth: 9th August 2005

Akhilesh has secured All India Rank 155 in JEE Advanced-2023. Akhilesh told me that I had prepared according to the guidance of Allen faculties for success in JEE Advanced. In addition to clearing the theory in physics and math, more emphasis was placed on practice, whereas in chemistry, preparation was done with full focus on the NCERT syllabus. I used to practise the questions again and again. This strengthened my confidence. The modules and study material provided by Allen are perfect. Along with my parents, I have received the full cooperation of Allen's faculties and mentors in my success. They used to motivate me from time to time. It was a good decision for me to prepare for JEE from Allen. My performance improved with the weekly tests, and the regular doubt-solving strengthened my grip on the topics. 

Akhilesh Agrawal had scored 99.99 percentile in the JEE Main 2023 exam and secured All India Rank 107 by securing a perfect 100 percentile in Maths .