रियलमी ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी सी3 उतारा - 3जीबी प्लस 32जीबी के लिए 6,999 रु. और 4जीबी प्लस 64 जीबी के लिए 7,999 रु. 
रियलमी ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी सी3 उतारा

पहली सेल 14 फरवरी को फ्लिपकार्ट, रियलमीडॉटकॉम एवं चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर

- 3जीबी प्लस 32जीबी के लिए 6,999 रु. और 4जीबी प्लस 64 जीबी के लिए 7,999 रु. 

 


एक्सचेंज ऑफर के अलावा फ्लिपकार्ट एवं रियलमीडॉटकॉम से रियलमी सी3 खरीदने वाले ग्राहकों को जियो का 349 रु. का प्लान खरीदने पर अन्य फायदे भी मिलेंगे। उन्हें 2200 रु. का इंस्टैंट कैशबैक एवं 7550 रु. के अन्य फायदे मिलेंगे।

 

सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन, रियलमी ने एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार- रियलमी सी3 के लॉन्च की घोषणा की। यह 8000 रु. से कम मूल्य में सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। रियलमी सी3 रियलमी की एंट्री लेवल ऑलराउंडर सी सीरीज़ के स्मार्टफोन की श्रृंखला का नया उत्पाद है। इस श्रृंखला का इस्तेमाल दुनिया में 10.2 मिलियन यूज़र्स कर चुके हैं और इसने भारत में स्मार्टफोंस के एंट्री लेवल सेगमेंट को नई परिभाषा दी है। रियलमी सी3 4 प्रमुख क्षेत्रों - परफॉर्मेंस, बैटरी, डिस्प्ले एवं कैमरा के मामले में सुपरस्टार है। अपने सेगमेंट में प्रथम, सी3 में दुनिया का पहला मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर है, जो आम यूज़र्स एवं गेमर्स को शक्तिशाली व तीव्र परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेगा। रियलमी सी3 2 आकर्षक रंगों - ब्लेजि़ंग रेड एवं फ्रोजऩ ब्लू में प्रस्तुत किया गया है। इसकी पहली सेल 14 फरवरी, 2020 को शुरु होगी। 

 

रियलमी सी3 दो वैरिएंट्स - 3 जीबी प्लस 32 जीबी 6,999 रु. में और 4 जीबी प्लस 64 जीबी 7,999 रु. में मिलेगा। अपनी पहली सेल में एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार- रियलमी सी3 फ्लिपकार्टडॉटकॉम, रियलमीडॉटकॉम एवं चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा। 

माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ  एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया के अनुसार - ‘‘अपने ‘डेयर टू लीप’ सिद्धांत के अनुसार हमें भारत में एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार- रियलमी सी3 लॉन्च करने की खुशी है। इसमें पॉवर और स्टाईल का मिश्रण है। हमारे एंट्री लेवल सी सीरीज़ के स्मार्टफोंस को यूज़र्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हम 10.2 मिलियन सेल्स पूरी कर चुके हैं। हमें उम्मीद है कि रियलमी सी3 हमारे सफर को जारी रखेगी और इस सीरीज़ को विजेता बनाएगी। 2018 में 3 प्रतिशत के बाजार अंश से 2019 में 10 प्रतिशत के बाजार अंश तक हमने पिछले एक साल में 255 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की तथा ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को टेक्नॉलॉजी से जोडक़र बड़ी उपलब्धि हासिल की। रियलमी की वृद्धि आक्रामक गो-टू-मार्केट स्ट्रेट्जी द्वारा संचालित थी, जिसमें एक मजबूत डिज़ाईन लैंग्वेज़ के साथ उद्योग में अनेक प्रथम विशेषताएं प्रस्तुत की गईं।’’

 

अंकु जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, मीडियाटेक के अनुसार - ‘‘हम रियलमी के साथ साझेदारी के लिए उत्साहित हैं और उनके नए लॉन्च किए गए रियलमी सी3 का इंतजार कर रहे हैं। यह हमारे नए प्रस्तुत किए गए मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है। रियलमी दुनिया में हीलियो जी70 लॉन्च करने वाला पहला ब्रांड होगा और रियलमी सी3 भारतीय यूज़र्स के लिए इस चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन है। गेमिंग प्रेमियों पर केंद्रित मीडियाटेक हीलियो जी70 हाईपर इंजन गेम टेक्नॉलॉजी के साथ अनइंटरप्टेड गेमप्ले सुनिश्चित करता है। मीडियाटेक पर हम रियलमी के साथ अपने सहयोग एवं भारत में इनोवेटिव उत्पाद प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हैं।’’

रियलमी सी3 में 5000 एमएएच की विशाल बैटरी है, जिसके साथ आप नॉनस्टॉप 

 

एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं। एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार में 12प्लस2  मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा सेटअप है।