छत्तीसगढ़ में न्यूट्रीशन इंटरनेशनल 21 लाख लोगों तक पहुंचा रहा बेहतर पोषण  - 28,000 शिक्षकों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित -
छत्तीसगढ़ में न्यूट्रीशन इंटरनेशनल 21 लाख लोगों तक पहुंचा रहा बेहतर पोषण

 - 28,000 शिक्षकों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित -

 

रायपुर, छत्तीसगढ़ - न्यूट्रीशन इंटरनेशनल 60 से भी अधिक देशों में बेहद जरूरतमंद समुदायों को पोषण प्रदान करने वाला वैश्विक संगठन है। कनाडा सरकार की मदद से न्यूट्रीशन इंटरनेशनल संकटग्रस्त आबादी का स्वास्थ्य और पोषण बेहतर करने के लिए 2006 से ही छत्तीसगढ की राज्य़ सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसके लिए वह 6 लाख महिलाओं और 15 लाख किशोर-किशोरियों को बेहतर पोषण उपलब्ध करा रहा है।

 

न्यूट्रीशन इंटरनेशनल किशोरियों, गर्भवती तथा दुग्धपान कराने वाली महिलाओं में आयरन और फोलिक एसिड की उपलब्धता, दायरा एवं खपत बढ़ाने के लिए दो दशक से भी अधिक समय से भारत में केंद्र तथा राज्य सरकारों के साथ काम कर रहा है। साथ ही वह 1000 दिन में माता, नवजात देखभाल एवं शिशु तथा बाल स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रमुख उपायों को अपनाकर एवं बढ़ाकर देखभाल जारी रखने को बढ़ावा देता है।

 

न्यूट्रीशन इंटरनेशनल इंडिया की कार्यवाहक कंट्री डायरेक्टर मिनी वर्गीज के अनुसार - पोषण पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाली समस्या है और सभी आयु वर्गों में इस पर काम करने की जरूरत होती है। कनाडा सरकार की उदारता भरी मदद के कारण और दो दशक से भी अधिक समय से भारत सरकार के साथ करीब से काम करने के कारण हम सबसे ज्यादा जरूरत वाले लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण प्रदान करने के सरकार के कार्यक्रम में मदद कर सके हैं।

 

स्वास्थ्य एवं महिला कल्याण, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभागों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में काम करते हुए न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल ने 2006 में आरंभ द्विवार्षिक विटामिन ए कार्यक्रम के क्रियान्वयन में शुरुआत से ही मदद की है। इससे राज्य में बाल मृत्यु दरों में फर्क पड़ा है क्योंकि विटामिन ए पूरक आहार का दायरा अक्टूबर 2006 के 20 प्रतिशत से बढक़र जुलाई 2019 में 87 प्रतिशत हो गया है।

 

खून की कमी यानी एनीमिया भारत में व्यापक स्वास्थ्य समस्या है क्योंकि देश में आधे से भी अधिक महिलाएं तथा किशोरियां इसकी शिकार हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की समस्या पिछले 10 वर्ष में काफी कम हो गई है और 63 प्रतिशत के बजाय केवल 42 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं इससे पीडि़त हैं। राज्य ने 2013 मंं राष्ट्रीय आयरन प्लस कार्यक्रम आरंभ किया और मुख्य लाभार्थियों - 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन एवं फोलिक एसिड का पूरक पोषण प्रदान करना जारी रखा है।

 

न्यूट्रीशन इंटरनेशनल गर्भवती महिलाओं में आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम के पूरक पोषण का दायरा एवं खपत बेहतर करने में छत्तीसगढ़ सरकार की मदद कर रहा है। परिणामस्वरूप लाभार्थियों में आयरन तथा फोलिक एसिड की गोलियों की खपत 17 प्रतिशत बढ़ गई है और गर्भावस्था के अंतिम चरण में वे कम से कम 100 या अधिक गोलियां ले रही हैं। साथ ही लाभार्थियों के बीच अनुपालन एवं मांग बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों का क्षमता विकास, निगरानी एवं फीडबैक प्रदान करना तथा व्यवहार बदलने के कार्यक्रम चलाना अनिवार्य है।

 

न्यूट्रीशन इंटरनेशनल किशोरियों में एनीमिया कम करने के लिए चलाए जा रहे राज्य के साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक ऐसिड सप्लीमेंटेशन कार्यक्रम में भी मदद करता है। इसे 9 जिलों से शुरू किया गया और बाद में 27 जिलों में विस्तार कर दिया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभागों के साथ मिलकर क्रियान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्कूल जाने वाले किशोरों एवं किशोरियों तथा स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों (10 से 19 वर्ष उम्र वाली) के बीच हर सप्ताह आयरन एवं फोलिक एसिड की गोलियों की खपत एवं दायरा बढ़ाने पर जोर दिया जाता है।

 

न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल ने साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड कार्यक्रम के तहत 28,000 शिक्षकों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है, 3000 स्कूलों में निगरानी के लिए दौरे किए हैं और 3000 से अधिक बालिकाओं को एनीमिया एवं इस कार्यक्रम के जरिये उससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की है। राज्य में साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड पूरक पोषण का दायरा भी 2016 के 18 प्रतिशत से बढक़र 2019 में 58 प्रतिशत तक पहुंच गया।

 

प्रगति के बाद भी भारत में कुपोषण सबसे बड़ी जन स्वास्थ्य चुनौतियों में शुमार है। छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकारों के साथ मिलकर न्यूट्रीशन इंटरनेशनल 2,57 करोड़ किशोर-किशोरियों, 30 लाख गर्भवती एवं दुग्धपान कराने वाली महिलाओं तथा 10 लाख नवजातों को पोषण बेहतर करने के कार्यक्रम का हिस्सा बना चुका है।

 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com