बलौदाबाजार पुलिस के आरक्षकों ने 14 साल की बच्ची को रक्त देकर की मदद I
बलौदाबाजार। जिला अस्पताल बलौदाबाजार में एक 14 वर्षीय बच्ची पिछले 5 दिनों से भर्ती थी और उस बच्ची का हीमोग्लोबिन 3 ग्राम व ब्लड ग्रुप ऐ पॉजिटिव था। दुर्ग निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति कुमार परमानंद को एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्ची को ब्लड की आवश्यकता हैं इसका पता चला। ग्रुप में बच्ची के परिजन के परिजन का मोबाइल नं दिया हुआ था जिस पर कीर्ति कुमार ने उनसे संपर्क किया जिस पर उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची को 3 यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की सख्त आवश्यकता है।
बच्ची की स्तिथि को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति कुमार ने बलौदाबाजार पुलिस के रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी से व भटगॉव थाना के प्रधान आरक्षक निशांत दुबे से इस मामले में संपर्क कर उनसे मदद मांगी। इस पर रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी ने तत्काल राहत देते हुए इस जरूरमंद परिवार की इस बच्ची के लिए दो आरक्षक सतीश कुमार साहू व गोपाल पाल व प्रधान आरक्षक निशांत दुबे ने भूपेश यादव को रक्तदान करने के लिए जिला अस्पताल भेजा।
वहा पर तीनो आरक्षकों ने मानव सेवा माधव सेवा का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस का सूत्र वाक्य देश भक्ति जन सेवा के तहत इन तीनो आरक्षकों ने रक्तदान कर इस मरीज को व उनको परिजनों को मदद पहुचाई। बलौदाबाजार पुलिस के इस कार्य की सभी लोगो ने खूब प्रसंशा की। एक मरीज को वही रक्त की आवश्यकता होने पर आरक्षक आशुतोष बंजारे ने भी जिला अस्पताल जाकर रक्तदान किया।
Sourced via- कीर्ति कुमार परमानंद