इसूजु आई-केयर विंटर कैम्प’ 8 से 13 तक
( इसूजु के अधिकृत डीलर सर्विस आउटलेट्स में विजिट या कॉल करें )
उपभोक्ताओं को वाहनों की खरीद का उत्कृष्ट अनुभव एवं सर्वश्रेष्ठ सर्विस उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इसूज मोटर्स इंडिया अपनी इसूज डी-मैक्स पिक-अप्स एवं एसयूवी रेंज के लिए देशभर में ‘इसूजू आई-केयर विंटर कैम्प’ का आयोजन करने जा रही है। इस सर्विस कैंप का उद्देश्य उपभोक्ताओं को प्रीवेन्टिव मेंटेनेन्स चैक एवं आकर्षक फायदों का लाभ प्रदान करना है, ताकि वे सर्दियों के इस सीजन निर्बाध ड्राईविंग का अनुभव पा सके।
‘इसूजु केयर ’ की पहल, इस विंटर कैम्प का आयोजन 8 से 13 दिसम्बर 2025 (दोनों दिन शामिल)के बीच इसूजु के सभी ऑथोराइज्ड डीलर सर्विस आउटलेट्स में किया जाएगा। इस अवधि के दौरान उपभोक्ता अपने वाहनों के लिए स्पेशल ऑफर्स एवं फायदों का लाभ उठा सकेंगे।
कैंप में आने वाले उपभोक्ताओं को 37-पॉइन्ट्स का नि:शुल्क व्यापक चैकअप, लेबर पर 10 फीसदी छूट पार्ट्स पर 5 फीसदी छूट, ल्यूब्स एवं फ्लूड्स पर 5 फीसदी छूट, रीटेल आरएसए पर 20 फीसदी छूट, प्रो केयर पर 5 फीसदी छूट, ईडब्ल्यूपर 10 फीसदी छूट सहित नि:शुल्क ‘रीजेन’ का लाभ मिलेगा ।विंटर कैंप का आयोजन रायपुर सहित देश के टायर वन, टू एवं थ्री सिटी में स्थित इसूज के सभी ऑथोराईज्ड सर्विस यूनिट्स में होगा । सर्विस बुकिंग या अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता इसूज डीलर आउटलेप पर फोन कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800 4199 188 पर संपर्क कर सकते हैं या https://www.isuzu.in/servicebooking.html पर विजिट कर सकते हैं।