5 जून विश्व पर्यावण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण

5 जून विश्व पर्यावण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण करके  मनाया गया पर्यावरण दिवस



आज पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है । उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर  फाउंडेशन की कोरबा इकाई के महिला सदसयों के द्वारा गेवरा बस्ती नराई बोध में  स्थित तालाब के किनारे वृक्षारोपण किया गया है इसमें बरगद पीपल व आम के वृक्ष लगाए गए वृक्षारोपण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया...


  इस अवसर पर विभा साहू ने कहा की-- पर्यावरण को संरक्षित करने हमारा ही नही देश के सभी नागरिकों की जवाबदारी है क्योंकि वर्तमान समय मे देश प्रदूषण की मार झेल रहा है इससे बचाव का सबसे बढ़िया उपाय ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना ही है


इसमें टीम के सदस्य राजेंद्र कुमार साहू मीना साहू  विवेक विकास विभा साहू श्रीमती सुनीता कश्यप पुरंजन माधवी गीतांजलि पुष्पेंद्र अरविंद दीप्ति संध्या लता आदिति प्रज्ञा आदि टीम के सदस्य उपस्थित रह कर अपना सहयोग दिया


 


साथ ही वृक्ष लगाओ देश बचाओ का संबोधन कर लोगों को जागरूक किया साथ ही देश को नमन किया भारत माता की जय


Chhattisgarh Blood Donor Foundation
Vivek Sahu
7777802001