बीजापुर पुलिस के सबइंस्पेक्टर निर्मल जांगड़े ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान

बीजापुर पुलिस के सबइंस्पेक्टर निर्मल जांगड़े ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान



बीजापुर।


जो रक्तदान न करने के लिए बहाना बनाते हैं समय का अभाव, कमजोरी आ जाएगी, भारी काम करना है वे जरूर ध्यान दे। बीजापुर पुलिस के डीआरजी प्रभारी सब इंस्पेक्टर निर्मल जांगड़े भैया को जंगल मे 50 किलोमीटर पैदल सर्चिंग में जाना था लेकिन जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती बच्चे को रक्त की आवश्यकता हैं इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने पहले रक्तदान किया उसके बाद फिर जंगल मे सर्चिंग के लिए पहुंचे। करीब 100 किलोमीटर पैदल चलकर वापस लौट लेकिन किस प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।



रक्तदान करने से शारीरिक कोई परेशानी नही होती बल्कि खुद के स्वास्थ्य के लिए ज्यादा लाभदायक है। साथ ही हमारे रक्तदान से किसी का जीवन बचता है। रक्तदान से डरे नही आगे आकर रक्तदान करें।
आपके रक्त का एक अंश, बचा सकता है किसी का वंश।।



छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन
मो. 9074163155, 7828166036


news sourced via कीर्ति कुमार परमानंद