एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब रायपुर में
- कोटा कोचिंग के अनुभव का लाभ 25 फरवरी से -रायपुर - मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के क्षेत्र में देशभर में विख्यात एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के पुजारी पार्क टिकरापारा, रायपुर में सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इस अवसर पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के वाइस प्रसीडेंट तुषार पारेख, सीनियर फेकल्टी संजय गौड, विनीत गंगवाल, एलन नागपुर के सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया तथा रायपुर के सेंटर हेड कुणाल सिंह मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए वाइस प्रेसिडेंट तुषार पारेख ने कहा कि रायपुर के स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर गाइडेंस की जरूरत है। इन सभी बातों को देखते हुए एलन द्वारा रायपुर में भी शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। इससे आस-पास के क्षेत्रों के स्टूडेंट्स लाभान्वित हो सकेंगे। एलन द्वारा आईआईटी-जेईई और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट के साथ यहां ओलम्पियाड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी। एलन रायपुर में 25 फरवरी से बैच प्रारंभ होंगे। इस दौरान विभिन्न परीक्षाओं में टॉप कर चुके रायपुर के स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे।
एलन नागपुर सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया ने कहा कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट रायपुर में 25 फरवरी से बैच प्रारंभ हो जाएंगे। शुरूआत में ऑनलाइन क्लासेज लगाई जाएगी, राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद गाइड लाइन की पालना करते हुए क्लासेज लगाई जाएगी। एलन रायपुर में 20 फरवरी से पूर्व एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को स्पेशल फी बेनेफिट दिया जाएगा। इसके अलावा एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट 7 व 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें परफॉर्मेन्स के आधार पर स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को दोहरा लाभ प्राप्त होगा।
सीनियर फैकल्टी संजय गौड ने बताया कि एलन की शुरुआत केयर फस्र्ट की तर्ज पर होगी। लॉकडाउन में कोटा से जिस जिम्मेदारी के साथ एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा 50 हजार स्टूडेंट्स को स्वस्थ व सकुशल घर पहुंचाया गया और वर्तमान में जिस तरह से कोविड गाइड लाइन की पालना कर क्लासेज संचालित की जा रही है। इसी एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की टीम के निर्देशन में रायपुर में भी कोविड गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी। स्टूडेंट्स के कॅरियर के साथ केयर को प्राथमिकता दी जाएगी।
सीनियर फैकल्टी विनीत गंगवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में साइंस पढऩे वाले स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण भी चाहिए। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा कोचिंग के 32 वर्षों के अनुभव के साथ यहां के स्टूडेंट्स के सपनों को सच करने यह पहल करने जा रहा है। वर्तमान में स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए या तो बाहर जाना पड़ता है, या फिर समझौता करना पड़ता है।
18 अप्रेल 1988 को कोटा में स्थापित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से अब तक 13 लाख 50 हजार से अधिक क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे स्टूडेंट्स की संख्या अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है। एलन परिवार 10 हजार से अधिक सदस्यों का परिवार है। वर्ष 2020 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट शोएब आफताब ने इतिहास रचा। नीट में पहली बार पूरे में से पूरे 720 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। जेईई-एडवांस्ड 2020 में एलन के टॉप-10 में रैंक-3 व रैंक-4 पर स्टूडेंट रहे। इसके अलावा जेईई-मेन में टॉप 100 में 28 स्टूडेंट्स एलन के रहे। इससे पूर्व 2014 में एलन के स्टूडेंट्स द्वारा मेडिकल व इंजीनियरिंग दोनों प्रवेश परीक्षाओं में आल इंडिया प्रथम रैंक दी। इससे आगे बढ़ते हुए 2016 में दोनों बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में अखिल भारतीय स्तर पर एलन के स्टूडेंट्स प्रथम-द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा एम्स वर्ष 2017 के परिणामों में सभी टॉप 10 विद्यार्थी एलन से रहे। इस परिणाम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया। 2019 में एक बार फिर एलन के स्टूडेंट्स ने जेईई व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेईई-एडवांस्ड में टॉप 20 में 8 स्टूडेंट्स एलन से रहे। जेईई-मेन में टॉप 10 में 3 स्टूडेंट्स एलन से रहे। इसी तरह एम्स में टॉप 10 में से 9 स्टूडेंट्स एलन से रहे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2019 में आल इंडिया रैंक-1 के साथ टॉप 10 में 8 स्टूडेंट्स एलन से रहे।
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com