रियलमी ने एक्स7 प्रो 5जी के साथ रियलमी एक्स7 5जी उतारा
5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड, रियलमी ने अपने एक्स सीरीज़ परिवार में नए सदस्य, रियलमी एक्स7 5जी और रियलमी एक्स7 प्रो 5जी प्रस्तुत किए। इन नए सदस्यों में दो फीचर-पैक्ड स्मार्टफोन, रियलमी एक्स7 5जी, अपने मूल्य वर्ग में सर्वश्रेष्ठ डिज़ाईन का 5जी स्मार्टफोन तथा रियलमी एक्स7 प्रो 5जी, रियलमी की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन है। ये स्मार्टफोन रियलमी को भारत में 5जी के क्षेत्र में लीडर बनने की ओर ले जाएंगे। रियलमी एक्स7 5जी एवं रियलमी एक्स7 प्रो 5जी में मीडियाटेक चिपसेट हैं, जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ बोल्ड एवं फ्यूचरिस्टिक डिज़ाईन सुनिश्चित करते हैं।
रियलमी एक्स7 5जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 यू चिपसेट द्वारा पॉवर्ड भारत का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 6.4’’ की सुपर एमोलेड स्क्रीन, 64 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप, 50 वॉट का सुपर डार्ट चार्जर एवं 4310 एमएएच की विशाल बैटरी है। यह दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन का मूल्य 19,999 रु. (6जीबी प्लस 128जीबी) और 21,999 रु. (8जीबी प्लस128जीबी) है। यह 12 फरवरी दोपहर 12 बजे से रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट डॉटकॉम और सभी मुख्य चैनल्स पर मिलेगा।
रियलमी एक्स7 प्रो 5जी में लेटेस्ट डायमेंसिटी 1000$ प्रोसेसर है एवं इसमें सुपर थिन और लाईटवेट बॉडी है। इसमें 4500 एमएएच की विशाल बैटरी तथा 65 वॉट का सुपरडार्ट चार्ज है। इसमें 6.5’’ की सुपर एमोलेड स्क्रीन और 64 मेगापिक्सल का 686 क्वाड कैमरा सेटअप है। रियलमी एक्स7 प्रो 5जी सिंगल वैरिएंट, 8जीबी प्लस 128जीबी में 29,999 रु. में मिलेगा। इसकी पहली सेल 10 फरवरी, दोपहर 12 बजे से रियलमी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट डॉटकॉम और मुख्य चैनल्स के माध्यम से होगी।
उपभोक्ताओं को फ्यूचर रेडी 5जी एक्स सीरीज़ स्मार्टफोन खरीदने में समर्थ बनाने के लिए रियलमी ने रियल अपग्रेड प्रोग्राम का लॉन्च किया है। इस नए अभियान के साथ उपभोक्ता बहुप्रतीक्षित रियलमी एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी का अनुभव केवल उसके मूल्य का 70 प्रतिशत मूल्य देकर ले सकेंगे। रियल अपग्रेड प्रोग्राम फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेेड प्लान के साथ साझेदारी में और रियलमी मेनलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
उपभोक्ताओं को पूरी दुनिया में अपेक्षित कनेक्टेड जीवन प्रदान करने एवं उन्हें प्रौद्योगिकी की खूबसूरती द्वारा सशक्त बनाने के लिए रियलमी ने रियलमी टेकलाईफ प्रस्तुत किया। रियलमी टेकलाईफ द्वारा रियलमी एक समान उद्देश्य वाले अन्य उभरते हुए ब्रांड्स को नए एआईओटी ईको प्लेटफॉर्म पर शामिल होने तथा दुनिया को ज्यादा उपयोगी टेक्नॉलॉजी उत्पाद प्रदान करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com