नई दिल्ली की चरणजीत कौर ने दुबई में भारत के लिए ब्राउंज़ मेडल (कांस्य पदक) जीता
नई दिल्ली, अप्रैल 7, 2021 - नई दिल्ली की चरणजीत कौर ने भारत के लिए ब्राउंज मेडल (कांस्य पदक) जीत कर अपने देश का नाम रोशन किया है।
चरणजीत कौर भारत के लिए दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में भाग लेने गई हुई थी, जो कि 27 मार्च से 5 अप्रैल तक दुबई में चला। चरणजीत कौर लगातार 2007 से बैडमिंटन खेलती आ रही है।
चरणजीत कौर अपने घर परिवार को संभालने के साथ साथ लगातार बैंडमिंटन में भी लगी रहती है। अब आगे भी चरणजीत कौर को और भी आगे आने वाले अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेना है। सिर्फ भारत ही नहीं उन्होंने हमारे राज्य दिल्ली का भी नाम रोशन किया है। चरणजीत कौर का सुपुत्र गुरमेहर भी अभी ग्यारह साल की उम्र से ही में फुटबाल में लगा हुआ है।
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through