फिनो पेमेंट्स बैंक ने डेली डिपॉझिट बॅलेन्स लिमिट को 2 लाख रुपये तक बढाया

फिनो पेमेंट्स बैंक ने डेली डिपॉझिट बॅलेन्स लिमिट को 2 लाख रुपये तक बढाया

यह लिमिट वित्तीय समावेश को प्रोत्साहित करेगा और एमएसएमईछोटे व्यवसायों और रिटेल ग्राहकों भी फायदेमंद होगा

Raipur, मई 2021 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआय)  के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुरूपफिनो पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों के खाते की डेली डिपॉझिट लिमिट राशि २ लाख रुपए तक बढ़ा दी है। फिनो पेमेंट्स बॅंकजिसने आर्थिक वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में लाभ कमाय था, अपनी नई डिपॉझिट लिमिट को 1 मई 2021 से लागू किया

आरबीआय द्वारा 2014 की भुगतान बैंकों पर जारी शुरवाती दिशानिर्देशों के अनुसारजमा सीमा 1 लाख रुपये थी। 7 अप्रैल, 2021 की आरबीआई अधिसूचना के अनुसार, “भुगतान बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद और उनके वित्तीय समावेशन के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए,  व्यक्तिगत ग्राहकोंके  दिन के अ तक अधिकतम बैलेंस सीमा 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है।




अपने नजदीकी फिनो बॅंकिंग पॉईन्ट पर ग्राहक नगद जमा या निकाल सकते है तथा मनी ट्रान्सफर कर सकते है।  इस महामारी के वक्त सुविधाजनक बॅंकिंग सेवा प्राप्त करने के लिए किसी भी बॅंक का ग्राहक अपने नजीदिकी फिनो पॉईन्ट को यूआरएल https://fino.latlong.in/ को क्लीक कर के या क्युआर  को स्कॅन करके या ९००८८९००८८ पर अपना पिनकोड एसएमएस करके आसानीसे ढुंढ सकते है 

 

डेली डिपॉझिट लिमिट की घोषणा करते हुए फिनो पेमेंट्स बैंक के सीओओ आशीष आहूजा ने कहा,  आरबीआय के निर्देशों के अनुसार हमने अपने सिस्टिम और प्रोसेस को बेहतर बनाया औऱ १ मे २०२१ से लागू किया  इससे  हमारे ग्राहक पने खाते में अधिक धन बचा सकते है। इसके इलावा हमारी वर्तमान स्वीप खाता प्रणाली हमारे सहयोगी बैंक के साथ जारी है, जिसमे ग्राहक 2 लाख रुपये से अधिक धनराशी बचा सकते हैं। 

फिनो खाते में 2 लाख रुपये तक की बचत पर मौजुदा ब्याज दर लागू रहेगा । जो धनराशी स्वीप खाते में है उसका ब्याजदर हमारा सहयोगी बॅंक सूर्योदय लघु वित्त बैंक द्वारा निर्धारित किया जा। बैंक के डिपॉजिट्स को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआयसीसीआयके तहत बीमा किया जाता है जो आरबीआय  की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

“ डिपॉजिट लिमिट बढने से वित्तीय समावेश को प्रोत्साहन मिलेगा जिसके तेहत अधिक लोग बैंकिंग क्षेत्र में शामिल होंगे मएसएमईछोटे व्यापार और दुकानदारों से अपेक्षा की जाती है की वे इस सेवा से अपना समय बचा सकते है और बेहतर वित्तीय योजना बना सकते है ऐसे श्री. अहुजाने आगे कहा

फिनो पेमेंट्स बैंक का माइक्रो एटीएम और एईपीएस  सक्षम वित्तीय सेवा वितरण नेटवर्क बॅंकिंग को आम जनता के पास लेके आता है। इन बैकिंग पॉइंट्स पर लोग नया बैंक खाता खोल सकते हैंडेबिट कार्ड ले सकते हैं, नगद जमा या निकाल सकते हैं तथा मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।  उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैंलोन की ईएमआई जमा सकते हैं और स्वास्थ्यजीवन और मोटर बीमा खरीद सकते हैं। यह सेवांए अब पडोस मैं ही मिलेंगी, पूरे कागजरहित तरीके से, औऱ हमेशा उपलब्ध रहेंगे


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through

VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com