इसुजु के दो नए शानदार मॉडल लॉन्च - नई इसुजु हाई-लैंडर और नई वी-क्रॉस जेड़-एटी लॉन्च -

 इसुजु के दो नए शानदार मॉडल लॉन्च

- नई इसुजु हाई-लैंडर और नई वी-क्रॉस जेड़-एटी लॉन्च -

इसुज़ु मोटर्स इंडिया ने भारत में बहु-प्रतीक्षित, बीएस सिक्स अनुपालित वी-क्रॉस वेरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा निर्माण किए गए पिक-अप कल्चर की ओर आकर्षित होने वाले तेज़ी से उभरते शहरी भारतीय ग्राहकों की ज़रुरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने एक बिलकुल नए मॉडल इसुज़ु हाई-लैंडर और नए वी-क्रॉस ज़ेड एटी वेरिएंट को पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने एमयू-एक्स मॉडल को भी लॉन्च किया है। इन नए वेहिकल्स के जुड़ाव के साथ इसुज़ु मोटर्स इंडिया अब पर्सनल पिक-अप वेहिकल्स और एसयूवी की एक ज़्यादा विस्तृत रेंज पेश करती है जिसमें शामिल है वी-क्रॉस ज़ेड प्रेस्टीज (4डबल्यूडी/एटी), वी-क्रॉस ज़ेड (4डबल्यूडी/एमटी), वी-क्रॉस ज़ेड (2डबल्यूडी / एटी), हाई-लैंडर (2डबल्यूडी / एमटी) और एमयू-एक्स (4डबल्यूडी / एटी और 2डबल्यूडी / एटी)।



बीएस सिक्स रेंज एक आधुनिक, बेहद हल्के और कार्यक्षम 1.9 लीटर डीडीआई इंजिन के साथ आती है जो 120 केडबल्यू / 163 पीएस के आकर्षक पॉवर और 2000-2500 आरपीएम पर 360 एनएम का पीक टॉर्क निर्माण करती है।

मौजूदा प्रीमियम सिल्की पर्ल वाइट, सॉलिड वाइट, कॉस्मिक ब्लैक, सफायर ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर रंगों के अलावा सभी वेहिकल्स रोमांचित करने वाले नॉटिलस ब्लू, स्पिनेल रेड और गैलेना ग्रे के नए रंगों में उपलब्ध होंगे। वी-क्रॉस जेड (2ड्ब्यूूू  डी/एटी) की आरंभिक कीमत रुपए 19,98,000 (एक्स शो रूम चेन्नई) और हाई-लैंडर (2ड्ब्यूति  डी/एमटी) की आरंभिक कीमत 16,98,000 रु. (एक्स शो रूम चेन्नई) होगी। ये मूल्य  केवल लिमिटेड स्टॉक के लिये ही हैं।


एमयू-एक्स एक आधुनिक, बेहद हल्के 1.9 लीटर डीडीआई इंजिन से पॉवर प्राप्त करती है जो 120 किलोवाट / 163 पीएस के पॉवर और 2000-2500 आरपीएम पर 360 एनएम का पीक टॉर्क निर्माण करती है। इस इंजिन के साथ कैबिन में एनवीएच का स्तर कम होता है और इस प्रकार इसमें सवार सभी यात्रियों के लिए यह संपूर्ण सुविधा में इजाफा करता है। एमयू-एक्स नई 6-स्पीड सिक्वेंशियल शिफ्ट ऑटोमैटिक ट्रान्समिशन के साथ 4 गुना2 और 4 गुना4 दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए 4 गुना4 वेरिएंट में ‘शिफ्ट-ऑन-द फ्लाय’ 4 गुना4 सिलेक्ट डायल दिया गया है।  

इसुज़ु एमयू-एक्स केवल एक ज़्यादा जगह वाली परफेक्ट 7-सीटर एसयूवी ही नहीं, बल्कि इसके साथ-साथ एक बड़े दिलवाली एसयूवी है।

बीएस सिक्स वेहिकल के लॉन्च पर इसुज़ु मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, त्सूगुओ फूकुमुरा ने कहा - लॉन्च किए जाने के समय से ही इसुज़ु के पिक-अप और एसयूवी रेंज के पैसेंजर वेहिकल्स को लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एक गेम चेंजर होने के कारण वे समझदार और सूक्ष्मदर्शी ग्राहकों के लिए सकारात्मक छवि तैयार करने और उनकी महत्वाकांक्षी ज़रुरतों की पूर्ति करने में सक्षम रहे हैं। बड़ी संख्या में ग्राहकों तक सुविधा पहुँचाने के लिए हाई-लैंडर और वी-क्रॉस ज़ेड 4गुना2 वेरिएंट के नए जुड़ाव के साथ हम इस सेगमेंट में अपनी पेशकश का विस्तार करके बेहद खुश हैं।

केन ताकाशिमा, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, इसुज़ु मोर्टर्स इंडिया ने कहा कि, एसयूवी के लिए भारतीय बाज़ार अपने विकास की चरम अवस्था में पहुँच रहा है और हम इस दौर में अपनी सबसे नवीनतम पेशकश के साथ मौजूद रहते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं।


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through

VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com