इंफीनिक्स की हॉट 11एस एवं हॉट 11 सीरीज लॉन्च - हॉट 11एस फ्लिपकार्ट पर 21 सितंबर से 10,999 रुपए में -


इंफीनिक्स की हॉट 11एस एवं हॉट 11 सीरीज लॉन्च 
- हॉट 11एस फ्लिपकार्ट पर 21 सितंबर से 10,999 रुपए में -

ट्रांशन ग्रुप के प्रीमियम स्मार्ट फोन  ब्रांड इंफीनिक्स ने देश में अपनी लोकप्रिय हॉट सीरीज स्मार्ट फोन्स में नई हॉट 11 सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है । ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने की हॉट सीरीज की विरासत को आगे बढ़ाते हुए हॉट 11 सीरीज इनोवेशन का अगला स्तर पेश करने को पूरी तरह तैयार है।


हॉट 11एस अब तक हॉट सीरीज में आए फोन में सबसे बड़ा अपग्रेड है, जो टॉप-नॉच फीचर्स से लैस है। इस में बेहतर गेमिंग तकनीक, शक्तिशाली प्रोसेसर, नया ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस), बड़ी बैटरी और सुपर-शार्प कैमरा पेश किया गया है। दोनों डिवाइस 4जीबीरैम / 64जीबी मेमोरी वैरिएंट में आएंगे, वहीं हॉट 11एस तीन कलर वैरिएंट- ग्रीनवेव, पोलर ब्लैक और 7 डिग्री पर्पल में उपलब्ध होगा। हॉट 11 चार रंगों के विकल्पों में आएगा: 7 डिग्री पर्पल, सिल्वरवेव , एमराल्ड ग्रीन और पोलर ब्लैक। इंफीनिक्स हॉट 11एस फ्लिप कार्ट पर 21 सितंबर, 2021 से 10,999 रुपए में उपलब्ध होगा, जबकि हॉट 11 की कीमत 8,999 रुपए है और यह भी जल्द ही फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा।

इंफीनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने कहा - हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक प्रशंसकों को किफायती मूल्य पर शानदार स्मार्ट फोन अनुभव प्रदान करना है। हॉट सीरीज ने इस उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में हमारी महत्वपूर्ण मदद की है । इसके जरिए कंपनी ने यूजर्स को एक शक्तिशाली और किफायती स्मार्ट फोन अनुभव में अपग्रेड करने के लिए सशक्त बनाया है। इसे ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है क्योंकि हर बार जब हम नए डिवाइस पेश करते हैं, तो हम फर्स्ट इन सेगमेंट टेक्नोलॉजी फीचर्स को पेश कर उन्हें कस्टमाइज करते हैं। ऐसे फोन पेश करते हैं, जो किसी अन्य ब्रांड ने अब तक पेश नहीं किया है। इनोवेशंस को सब तक पहुंचाने की इंफीनिक्स की फिलोसॉफी को आगे बढ़ाते हुए हम भारत में इंफीनिक्स हॉट 11 सीरीज- हॉट 11एस और हॉट 11 लॉन्च कर बेहद खुश हैं। अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए हॉट 11एस अपने प्रशंसकों को शक्तिशाली हेलियो जी88 प्रोसेसर के साथ बेस्ट-इन-क्लास तकनीक की पेशकश करेगा और हॉट सीरीज को अगले स्तर पर ले जाएगा। इस से यह गेमिंग, कंटेंट क्रिएशन और बहुत कुछ करने के लिए आदर्श पैकेज बन जाएगा।

हेलियो जी88 प्रोसेसर के साथ इंफीनिक्स हॉट 11एस भारत में दूसरा स्मार्टफोन बन गया है क्योंकि हम हाईपर फॉर्मंस को शानदार मूल्य के साथ जोडऩा चाहते थे और इस स्मार्टफोन के साथ इसे पेश करना चाहते थे। यह डिवाइस डार्लिंक टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो डिवाइस के प्रदर्शन को ऑप्टिमाइज और बेहतर बनाता है। साथ ही इस की गेमिंग क्षमताओं  को भी बढ़ाता है। स्टाइलिश डिजाइन के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा और एफएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली बड़ी स्क्रीन और ग्राहकों के लिए 90 हर्ट्जऱी फ्रेश रेट जैसी कई खूबियां हैं जिस के जरिए वे अपने कंटेंट का सहज आनंद उठा सकेंगे। यह डिवाइस 18 वॉटफास्ट चार्जर और डुअल डीटीएस स्पीकर से भी लैस है।

दूसरी ओर हॉट 11 उन युवा उपभोक्ताओं के लिए एक आदर्श डिवाइस है, जो लॉकडाउन के बाद से भारी मात्रा में कंटेंट देख रहे हैं, खासकर ओटीटी ऐप और गेमिंग प्लेटफॉर्म का। यह देखते हुए कि मोबाइल फोन अब बेहद पर्सनल हो गए हैं, यह डिवाइस ग्राहकों को उनकी सामग्री का सहज आनंद लेने के लिए एफएचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन के साथ बड़ी स्क्रीन प्रदान करता है। हॉट 11 सीरीज शक्तिशाली स्पेसिफिकेशंस और ग्राहक-केंद्रित इनोवेशंस के संयोजन की विरासत को जारी रखेगी।


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com 

 For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com