एक्सिस बैंक ने दूसरी तिमाही में दर्ज किया 3,133 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

 एक्सिस बैंक ने दूसरी तिमाही में दर्ज किया 3,133 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के एक्सिस बैंक के वित्तीय परिणाम - 3,133 करोड़ रुपए का सर्वकालिक उच्च लाभसालाना आधार पर 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी

सीएएसए और फीस का मजबूत प्रदर्शनफोकस क्षेत्रों में ऋण वृद्धि में तेजीसीमित पुनर्गठनएसेट क्वालिटी में सुधारलचीला बैलेंस शीट

देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंकएक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के परिणामों की घोषणा कीजिसमें अब तक का उच्चतम तिमाही शुद्ध लाभ 3,133 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। क्यू2एफवाई21 में यह राशि थी 2,160 करोड़ रुपए और इस लिहाज से सालाना आधार पर 86 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना 8 प्रतिशत बढ़कर क्यू2एफवाई22 में 7,900 करोड़ रुपए पर पहुंचीजबकि क्यू2एफवाई21 में यह राशि थी 7,326 करोड़ रुपए।

क्यू2एफवाई22 के लिए इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.39 प्रतिशत था। सीएएसए सालाना आधार पर 21 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ाजबकि सीएएसए अनुपात 42 प्रतिशत पर रहासालाना आधार पर 201 बीपीएस ऊपर। बैंक के परिचालन राजस्व ने 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई है।  क्यू2एफवाई21 में यह राशि 10,895 करोड़ रुपए थीजबकि क्यू2एफवाई22 में 11,699 करोड़ रुपए हो गई। 30 सितंबर 2021 तकबैंक का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए स्तर क्रमशः 3.53 फीसदी और 1.08 फीसदी थाजबकि 30 जून 2021 को यह 3.85 प्रतिशत और 1.20 फीसदी था।

बैंक की शुल्क आय 3,231 करोड़ रुपए परइसमें सालाना आधार पर 17 फीसदी और तिमाही आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रिटेल फी में सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 21 फीसदी की वृद्धिबैंक की कुल शुल्क आय का 63 प्रतिशत हिस्सा। वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए लाभ सहित बैंक का समग्र पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 20.04 प्रतिशत थाजिसमें सीईटी 1 का अनुपात 15.81 फीसदी था।


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com 

 For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com