एएएफटी यूनिवर्सिटी खरोरा है पूरी फिल्म सिटी
Written by Pramod Bramh-Bhatt, Raipur Chhattisgarh Dated- 10th Oct. 2021
एएएफटी यूनिवर्सिटी खरोरा है पूरी फिल्म सिटी
एएएफटी यूनिवर्सिटी खरोरा पूरी फिल्म सिटी है अगर कोई कॉन्सेप्ट और धन लेकर आता है तो रामूजी फिल्म सिटी की तरह हम उसके सपने को फिल्म में परिवर्तित कर दे सकते हैं। यह दावा है श्रीदेवी कालेज खरोरा के डीन संतोष स्वर्णँकार का। वे सत्यजीत राय फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीट्यूट कोलकाता से पास आऊट हैं और आफ्ट में आने से पूर्व मुंबई में दस साल तक फिल्मों के बतौर डायरेक्डटर कार्य कर चुके हैं।
राजधानी से 40 किलोमीटर दूर खरोरा ग्राम के 27 एकड़ में विकसित हो रही यूनिवर्सिटी को ग्रामीण अभिनेत्री श्रीदेवी का कालेज कहते हैं। वास्तव में इस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टरों में एक श्रीदेवी भी थीं इसलिए ग्रामीण इसे श्रीदेवी का कालेज कहते हैं। वर्तमान में यूनिवर्सिटी में फिल्म तथा मॉसमीडिया से लेकर सभी विभाग सुचारु रूप से संचालित हो रहे हैं।
पत्रकार ताबिर हुसैन के साथ मेरे पहुँचने पर उन्होंने कृपा पूर्वक सभी विभाग का अवलोकन करवाया। उनके संस्थान में ओपन थियेटर, इंटरनेट रेडियो स्टेशन, विडियो न्यूज रूम, फिल्म प्रिव्यू हॉल, लाइब्रेरी, एक्टिंग रिहर्सल रुम, साऊंड स्टूडियो, फिल्म स्टूडियो के साथ एडिटिंग रूम और वीएफएक्स का महत्वपूर्ण विभाग एनिमेशन स्टूडियो भी है। सारी मशीनें उच्च स्तरीय हैँ जिसमें कार्य सीख कर कोई भी छात्र फिल्म उद्योग में अपना करियर बना सकता है।
कुल मिलाकर पूरा आफ्ट यूनिवर्सटी घूमने में बहुत आनंद आया।