Allen Raipur- एलन के ऋषभ गहरवार बने जेईई-एडवांस्ड 2021 के छत्तीसगढ़ टॉपर

 Allen- एलन के ऋषभ गहरवार बने जेईई-एडवांस्ड 2021 के छत्तीसगढ़ टॉपर


एलन के मृदुल अग्रवाल आल इंडिया टॉपर

- जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में सर्वाधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने का बनाया रिकॉर्ड
- एलन स्टूडेंट ने चौथी बार जेईई-एडवांस्ड में किया आल इंडिया टॉप


रायपुर - आईआईटी खडग़पुर द्वारा आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर इतिहास रचा है। कोविड की विषम परिस्थितियों के बावजूद एलन स्टूडेंट्स ने बेहतर ही नहीं बल्कि रिकॉर्ड परिणाम दिए हैं।


संस्थान के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि आल इंडिया रिजल्ट्स में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 4 वर्ष से क्लासरूम कोचिंग छात्र मृदुल अग्रवाल ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। यह चौथी बार है जब एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। यही नहीं मृदुल अग्रवाल ने जेईई-एडवांस्ड के अब तक के इतिहास में सबसे अधिक प्रतिशत प्राप्तांक हासिल किए हैं। मृदुल अग्रवाल ने 96.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जो कि अब तक के जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में किसी भी स्टूडेंट द्वारा हासिल किया गया सर्वाधिक स्कोर है। मृदुल ने कक्षा 9 से 12 तक एलन से कोचिंग ली। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सत्र 2014 में चित्रांग मूर्दिया, 2016 में अमन बंसल और 2019 में कार्तिकेय गुप्ता ने आल इंडिया रैंक-1 हासिल की थी।

एलन नागपुर के सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया सर ने बताया कि नागपुर सेंटर के छात्र ऋषभ गहरवार ने आल इंडिया 110 रैंक लेकर छत्तीसगढ़ राज्य मे टॉप किया है। ऋषभ ने जेईई मेन परीक्षा में भी छत्तीसगढ़ में पहली रैंक हांसिल की थी। ऋषभ भिलाई का रहने वाला हैं, उनके पिताजी भिलाई स्टील प्लांट में जनरल मैनेजर हैं और माताजी गृहणी हैं। ऋषभ ने बताया की जेईई-एडवांस्ड की तैयारी के लिए मेरे घर के सपोर्ट के अलावा एलन नागपुर के टीचर्स के साथ साथ एलन के सिस्टम ने काफी सपोर्ट किया जिससे मैं परीक्षा में अच्छे परिणाम ला पाया। एलन जॉइन करने के बाद मेरी 5 घंटे की क्लास और 7 घंटे का सेल्फ स्टडीज रहता था। यहां पर पढऩे के बाद मेरे कॉन्सेप्ट्स काफी स्ट्रॉन्ग हुए और रेगुलर ऑल इंडिया टेस्ट से मुझे पता चलता रेहता था की मुझे अभी कितनी मेहनत की जरूरत है। टीचर्स ने कोविड-19 के समय भी मेरी तैयारियों में हर मुमकिन मदद की। एलन जॉइन करने के बाद मुझे पढाई करने का सही तरीका पता चला और टीचर्स के सही मार्गदर्शन के कारण मैं इस परीक्षा में सफल हो पाया। ऋषभ आईआईटी में कंप्युटर साइंस ब्रांच से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।

एलन रायपुर सेंटर हेड कुनाल सिंह सर ने बताया कि विद्यार्थियों की मेहनत और एलन सिस्टम से ये संभव हो सका है। छत्तीसगढ के विद्यार्थी अयोन घोष ने एआईआर 135 और अंशुल वर्मा ने एआईआर 147 प्राप्त की है। इसकें अलावा टॉप 10 में एलन के 2, टॉप 15 में 6 एवं टॉप 50 में 25 स्टूडेंट्स रहे। एलन के क्लासरूम स्टूडेंट आदित्य अर्णव सिंह ने 9वीं, मनप्रीत सिंह ने 12वीं, अनंत किदांबी ने एआईआर 13, अभय ने 14 एवं तनय विनीत तायल ने 15वीं एआईआर रैंक हासिल की। कुनाल सिंह सर ने आगे बताया कि एलन रायपुर भी इसी तर्ज पर आगामी परीक्षाओं में बेहतरीन रिजल्ट देने के लिए कार्यरत हैं और अब छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स रायपुर में रहकर भी अपनी कॅरियर को निखार सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
निखिल 95791 74840

Above Business Release Sourced by Citiesbazar through VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com 

 For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com