ब्रेवहार्ट्स’फिल्म में कोविड हीरो को किया सैल्यूट
- फिल्म जयश्री धनाशेखरन की कहानी कहती है फिल्म -
भारत के सबसे बड़े एल्युमीनियम उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस ने वेदांता ग्रुप के ‘ब्रेवहार्ट्स’कैंपेन के तहतकोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए लीक से हटकर कदम उठाने वाले स्थानीय नायकों के सम्मान में फिल्म लांच की है।
नवीनतम फिल्म में युवा प्रोफेशनल जयश्री धनाशेखरन के बहुमूल्य योगदान का उल्लेख किया गया है, जिन्होंने ओडिशा के कालाहांडी जिले में लांजीगढ़ के दूरदराज के इलाकों में लोगों को कोविड से बचाने की दिशा में काम किया। उन्होंने लांजीगढ़ गांव की 80 स्थानीय महिलाओं को सिलाई के लिए प्रेरित किया और बीमारी से सुरक्षा के लिए स्थानीय लोगों में 1.4 लाख मास्क वितरित किए।
फिल्म को इस लिंक पर देखा जा सकता है : https://youtu.be/3d_0xeqLseQ
महामारी के दौर में ऐसे कई कोविड योद्धा सामने आए हैं, जिनके योगदान की कहीं चर्चा नहीं है। ‘ब्रेवहार्ट्स’वेदांता ग्रुप की तरफ से ऐसे ही अनकहे नायकों के सम्मान में एक तरह का डिजिटल कैंपेन है, जिन्होंने तबाही मचाने वाली महामारी की दूसरी लहर के दौरान दूसरों की मदद के लिए लीक से हटकर काम किया। वेदांता ग्रुप ने हाल ही में इस चुनौतीपूर्ण समय में सकारात्मकता और आशा का संचार करने वाले वास्तविक जीवन के नायकों पर केंद्रित तीन फिल्में लॉन्च की थीं।
जयश्री के प्रयासों की सराहना करते हुए वेदांता लिमिटेड के एल्युमीनियम बिजनेस के सीईओ श्री राहुल शर्मा ने कहा, ‘कोविड महामारी के इस दौर में दिल जीत लेने वाली मानवता और मानव सेवा के कई उदाहरण सामने आए हैं। दुनियाभर के कोने-कोने से कुछ ब्रेवहार्ट्स अपनी निजी क्षमताओं से बाहर निकलकर अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। जयश्री भी ऐसी ही एक ब्रेवहार्ट हैं और हमारी यह फिल्म लाखों लोगों को सुरक्षित करने की दिशा में उनके प्रयासों का सम्मान है। हम उम्मीद करते हैं कि उनकी कहानी कई अन्य लोगों को अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रेरित करेगी।’
भारत के एक आकांक्षी जिले में पड़ने वाले लांजीगढ़ के लोग दूसरी लहर की भयावहता से अनजान थे और उनके पास अच्छे मास्क एवं सैनिटाइजर खरीदने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं थे। स्थानीय लोगों की दुर्दशा और कुछ करने की इच्छा के साथ जयश्री धनाशेखरन ने एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बनाया। इसमें महिलाओं को पुन: प्रयोग किए जा सकने वाले कपड़े से मास्क सिलने के लिए प्रेरित किया गया। इन मास्क को गांव के लोगों में निशुल्क बांटा गया। एक ओर जहां इस पहल ने मास्क के रूप में गांव के लोगों को पहला सुरक्षा कवच दिया, तो दूसरी ओर कई महिलाओं को ऐसे समय में कुछ आय पाने में मदद की, जबकि कई लोगों ने अपनी आजीविका गंवा दी है।
वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्युमीनियम बिजनेसभारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक है। वित्त वर्ष 2020-21 में 19.6 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्युमीनियम का लगभग आधा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य वर्धित एल्युमीनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है, इन उत्पादों का प्रयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। देशभर में अपने विश्वस्तरीय स्मेल्टर्स, एलुमिना रिफाइनरी और पावर प्लांट्स के साथ कंपनी एक हरित कल के लिए विभिन्न कार्यों में एल्युमीनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे 'मेटल ऑफ द फ्यूचर' के रूप में पेश करने के अपने मिशन को पूरा करती है।