रायपुर पुलिस के पिंक गश्त टीम ने छात्राओं को किया अवेयर

 रायपुर पुलिस के पिंक गश्त टीम ने छात्राओं को किया अवेयर


रायपुर - 28 नवम्बर 2021



मंजूलता राठौर, टीआई, खम्हारडीह थाना एवं कौशलेंद्र ध्रुव, हेड कांस्टेबल रायपुर द्वारा कटोरा तालाब स्थित एक्सेल टेली की छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा के लिये तत्पर रायपुर पुलिस की ' पिंक गश्त 2021' के बारे में जानकारी साझा की गई । जिसके अंतरगत ऑटो/टैक्सी या किसी अपरिचित के वाहन में बैठते समय किसी अनहोनी होने की आशंका पर वाहन का नंबर एवं ड्राईवर की फोटो को खींचकर अपने परिजनों या पुलिस को 94791 90167 या 94791 92099 पर वाटसअप/व्हट्साप करें । लडकियां आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करें। सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करें । अनजान लोगों से दोस्ती करने और अपनी निजी बातों को साझा करने से बचें। अनजान लोगों पर भरोसा न करें, आदि। एक्सेल टेली के संचालक मनोज चावला ने इसके लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।



अधिक जानकरी के लिए संपर्क करे - 

मनोज चावला - 91313 14521



Above Business Release Sourced by Citiesbazar through VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com 

 For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com