रेनो इंडिया ने छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 300 कारों की डिलिवरी की
यह मेगा डिलीवरी उत्सव शुरू होने की निशानी है
रायपुर, 02 नवंबर, 2021: भारत में अपने ऑपरेशंस के 10वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी रेनो ने आज धनतेरस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी 300 कारों की डिलीवरी दी है। वर्तमान में इस राज्य के अंदर रेनो इंडिया के 11 सेल्स आउटलेट मौजूद हैं और वाहनों का यह डिलीवरी समारोह रायपुर शहर में संपन्न हुआ। इस डिलीवरी लाइन-अप में काइगर, क्विड, ट्राइबर और डस्टर समेत समूचे पोर्टफोलियो के उत्पाद शामिल थे।
कारों की डिलीवरी वाली इस ईवेंट का आयोजन रेनो रायपुर- महादेवा कार्स प्रायवेट लिमिटेड में रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री. वेंकटराम ममिलापल्ले की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर बात करते हुए रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री. वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा, “रेनो इंडिया के लिए यह फेस्टिव सीजन एक अच्छे नोट पर शुरू हुआ है। एक ही दिन में 300 रेनो कारों की डिलीवरी करने वाला माइलस्टोन अपने ग्राहकों को बेस्ट-इन-क्लास अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, साथ ही यह रेनो ब्रांड और उसके उत्पादों पर खरीदारों के भरोसे और निश्चय को प्रदर्शित करता है। इन डिलीवरी में हमारी नवीनतम पेशकश रेनो काइगर शामिल है, जो ईंधन दक्षता के मामले में अपने सेगमेंट की सर्वश्रेष्ठ कार होने का दावा करती है। इसमें आकर्षक, अभिनव और किफायती रेनो क्विड के साथ रेनो ट्राइबर भी शामिल है जिसे हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग से सम्मानित किया गया था।“
वेंकटराम ममिलापल्ले ने बताया- “हम इस वर्ष के बाकी बचे समय में भी यही रफ्तार बनाए रखने की उम्मीद करते हैं तथा रेनो फेमिली में और ज्यादा ग्राहकों का स्वागत करने हेतु तत्पर हैं।"
रेनो काइगर भारत में रेनो द्वारा लॉन्च किए गए क्रांतिकारी उत्पादों की कतार में शामिल नवीनतम कार है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतारने से पहले भारत के लिए खास तौर पर डिजाइन और विकसित की गई एक बिलकुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर ने खुद को एक स्तब्धकारी, स्मार्ट और स्पोर्टी बी-एसयूवी के रूप में स्थापित कर लिया है। वर्ल्ड-क्लास टर्बोचार्ज्ड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित काइगर न केवल बढ़ा हुआ पर्फॉर्मेंस और एक स्पोर्टी ड्राइव उपलब्ध कराती है, बल्कि 20.5 किमी/लीटर वाले सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता प्रदान करने का दावा भी करती है।
रेनो कई गतिविधियां आयोजित करके भारत में अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। इसने हाल ही में रेनो काइगर के नए आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट और क्विड एमवाय21 को लॉन्च किया है। ये लॉन्च रेनॉल्ट के फीचर-रिच, मेड-इन-इंडिया उत्पादों के बल पर इंडियन कार मार्केट में नवाचार करने और इसमें हलचल मचाने की योजना का हिस्सा हैं।