Fino Payments फिनो पेमेंट्स बैंक छत्तीसगढ़ मनरेगा बैंक सूची में शामिल किया गया

 फिनो पेमेंट्स बैंक छत्तीसगढ़ मनरेगा बैंक सूची में शामिल किया गया

बैंक डीबीटी पेमेट प्राप्त तथा वितरित कर सकता है

 

रायपुर, 10 दिसंबर, 2021: ग्रामीण भारत की फिनटेक बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक को हितग्राहियों के लिए फंड प्राप्त करने व वितरित करने के लिए राज्य के महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (मनरेगा) बैंक सूची में शामिल किया गया है। 



फिनो एक शेड्यूल कमर्शियल बैंक है, जिसे कई राज्यों में मनरेगा सूची में शामिल किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ फिनो को इस सूची में शामिल करने वाला सबसे नया राज्य है।

राज्य में यह योजना 28 जिलों में चलती है, जहां मनरेगा की वेबसाईट के मुताबिक 11,664 ग्राम पंचायत व 99 लाख श्रमिक हैं। 

फिनो बैंक राज्य के ग्रामीण इलाकों में अपने विशाल बैंकिंग नेटवर्क के साथ हितग्राहियों को उनके नजदीक ही डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) फंड वितरित करने की सुविधा प्रदान करता है।

इस प्रगति के बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए, हिमांशु मिश्रा, सीनियर डिवीज़नल हेड (वेस्टर्न एवं सेंट्रल), फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘‘हम बैंकींग की कमी वाले इलाकों में सेवाएं प्रदान करते हैं, जहां पर मनरेगा सहित अन्य डीबीटी योजनाओं के हितग्राही रहते व काम करते हैं। मनरेगा की सूची में शामिल किए जाने से हितग्राही ईकेवाईसी ( E KYC) द्वारा नए खाते खोल सकेंगे और योजना का नकद सीधे अपने फिनो खातों में प्राप्त कर सकेंगे। हितग्राही अपने नज़दीक स्थित फिनो बैंकिंग प्वाईंट से कैश निकाल पाएंगे। हम सरकारी प्राधीकरण के आभारी हैं, जिन्होंने हमें अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने और राज्य में डीबीटी हितग्राहियों के जीवन में सुधार लाने का यह अवसर दिया।’’

फिनो बैंकिंग प्वाईंट के रूप में काम करने वाले व्यापारी, नज़दीकी स्टोर, जैसे किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, डेयरी आउटलेट, मोबाईल रिपेयर शॉप आदि होते हैं, जो सदैव खुले व उपलब्ध रहते हैं। इससे भी जरूरी यह है कि ये व्यापारी स्थानीय लोगों के परिचित होते हैं और उनके साथ मित्रतापूर्ण संबंध रखते हैं, जिसके कारण ग्राहक उनमें भरोसा करते हैं।

छत्तीसगढ़ के लोगों को फिनो मर्चेंट प्वाईंट काफी सुविधा व आराम प्रदान करते हैं। इन प्वाईंट्स पर लोग नए बैंक खाते खोल सकते हैं, डेबिट कार्ड फौरन प्राप्त कर सकते हैं, जमा कर सकते हैं, पैसे निकाल सकते हैं, रेमिटेंस, एईपीएस, माईक्रो एटीएम विनिमय का लाभ ले सकते हैं और थर्ड पार्टी प्रस्तुतियों जैसे इंश्योरेंस, गोल्ड लोन सोर्सिंग का फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

ग्राहक बिजली, ब्रॉडबैंड, मोबाईल आदि के यूटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकते हैं तथा मोबाईल और डीटीएच (DTH) का रिचार्ज भी कर सकते हैं। इसके अलावा, फिनो आउटलेट पर किसी भी बैंक के ग्राहक आकर बैंकिंग कर सकते हैं। बैंकिंग इतनी आसान पहले नहीं थी।

Above Business Release Sourced by Citiesbazar through VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com 

 For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com