Vedanta Green Aluminium- भारत का पहला लो-कार्बन ग्रीन एल्युमीनियम ‘रेस्टोरा’ - वेदांता के दो उत्पाद रेस्टोपरा और रेस्टोरा अल्ट्रा लॉन्च किए -

 भारत का पहला लो-कार्बन ग्रीन एल्युमीनियम ‘रेस्टोरा’

- वेदांता के दो उत्पाद रेस्टोपरा और रेस्टोरा अल्ट्रा  लॉन्च किए -

भारत में एल्युमीनियम एवं उसके वैल्यूय एडेड उत्पादों के सबसे उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस ने कम कार्बन फुटप्रिंट वाला ग्रीन एल्युमीनियम ब्रांड रेस्टोलरा लॉन्च किया है। कंपनी ने इस ब्रांड के तहत दो प्रोडक्ट, रेस्टोरा (लो-कार्बन एल्युरमीनियम) और रेस्टोरा अल्ट्रा  (अल्ट्रा लो-कार्बन एल्युमीनियम) लॉन्च किए हैं। वेदांता एल्युमीनियम भारत की पहली बड़ी नॉन-फेरस मेटल कंपनी हैं जो दुनियाभर में ग्राहकों के लिए लो-कार्बन प्रोडक्टल (प्राइमरी एल्युमीनियम) बनाती है और 2050 तक नेट जीरो कार्बन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रही है। स्वतंत्र एवं वैश्विक फर्म की तरफ से इन दोनों उत्पादों को लो-कार्बन एल्युमीनियम के रूप में प्रमाणित किया गया है।



जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को देखते हुए दुनियाभर में लो-कार्बन एल्युकमीनियम की मांग तेजी से बढ़ी है और रेस्टोरा के साथ वेदांता इस मांग को पूरा करने में सक्षम होगी। वेदांता रेस्टोरा को कंपनी विश्व स्तरीय स्मेल्टर में अक्षय ऊर्जा के प्रयोग से तैयार किया जाता है। वैश्विक मानकों के अनुसार प्रति टन एल्युमीनियम के उत्पादन में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन का स्तर तुलनात्मकरूप से 4 टन कार्बन डाई ऑक्साइड से कम होना चाहिए। रेस्टोरा में यह इससे काफी कम है। रेस्टोरा अल्ट्रा  में यह स्तर दुनिया के कुछ सबसे कम उत्सर्जन वाले एल्युमीनियम में शुमार है। 

रुनाया रिफाइनिंग के साथ साझेदारी में वेदांता ने रिकवर्ड एल्युमीनियम से रेस्टोकरा अल्ट्रा  का उत्पाादन किया है। रुनाया रिफाइनिंग रिसोर्स सेक्टर में इनोवेटिव समाधान खोजने पर केंद्रित सबसे तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप्स में से एक है। यह वेदांता के कारखानों में एल्युमीनियम ड्रोस बनाने के लिए प्रयोग होने वाली टीएएचए इंटरनेशनल एसए से लाइसेंस प्राप्तत पेटेंटेड टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है। रेस्टोलरा अल्ट्रा प्रोडक्ट  लाइन के तहत कंपनी ड्रोस (एल्युमीनियम स्मेल्टिंग प्रोसेस के दौरान बनने वाला बाई प्रोडक्ट) से एल्युमीनियम प्राप्त करने का विकल्प देगी।  

वेदांता लिमिटेड के सीईओ राहुल शर्मा के अनुसार - रेस्टोरा की लॉन्चिंग अपने परिचालन को कार्बन उत्सर्जन से मुक्त करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता के लिए गर्व का क्षण है। हमारे सॉल्यूशन बाजार के अनुकूल और उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों के अनुरूप हैं। रेस्टोरा में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन वैश्विक स्तर पर लो-कार्बन एल्युमीनियम के लिए तय मानक से करीब आधा है। जैसे-जैसे उपभोक्ता अपने प्रयोग किए जाने वाले उत्पादों से जुड़े कार्बन उत्सर्जन को लेकर जागरूक होंगे, वेदांता को रेस्टोरा उन्हेें भरोसा दिलाएगा कि वह ऐसा एल्युमीनियम प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें होने वाला कार्बन उत्सर्जन दुनिया के कुछ सबसे कम कार्बन उत्सर्जन वाले एल्युमीनियम में से है।’