Charameti Womens day- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन एवं चरामेति फाउंडेशन की पहल -आया बाई से लेकर मेडिकल ऑफिसर तक को "सिस्टर निवेदिता सम्मान

 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन एवं चरामेति फाउंडेशन की पहल


आया बाई से लेकर मेडिकल ऑफिसर तक को "सिस्टर निवेदिता सम्मान


       रायपुर,  08 मार्च,  संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन एवं चरामेति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में खो खो पारा स्थित हेल्थ वेलनेस सेन्टर के परिसर में संपन्न एक गरिमामय कार्यक्रम में अस्पताल में कार्यरत समस्त महिला स्टाफ को "सिस्टर निवेदिता सम्मान" से सम्मानित किया गया।



     आया बाई श्रीमती शीला खण्डेकर ने इसे अविस्मरणीय क्षण बताया वहीं मेडिकल ऑफिसर डॉ पी.लाल एवं प्रीति नारायण ने अस्पताल की समस्त महिला कर्मियों का सम्मान करने के लिए संजीवनी एवं चरामेति की प्रशंसा की और कहा कि पहली बार होने के कारण यह इस अस्पताल के लिए स्वर्णिम पल है।

    चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि  स्टाफ नर्स,  लैब टेक्निशियन,  ए. एन. एम. आदि में अनेक ऐसे थे जो पहली बार इस तरह सम्मानित हो रहे थे और उनकी खुशी देखते ही बनती थी।



   कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ शबाना मेमन, अध्यक्ष डॉ मृणालिका ओझा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्वेता निलेश अग्रवाल एवं डॉली अग्रवाल ने कहा कि कोविड काल में यह सिद्ध हो गया कि चिकित्सक और चिकित्सा स्टाफ का हमारे जीवन में कितना महत्व है। उन्होंने सबको बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

    उपरोक्त कार्यक्रम श्री जितेन्द्र अग्रवाल जी, पार्षद, डॉ पंकज नागराची, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ राहुल अग्रवाल,  डॉ लक्ष्मेन्द्र यादव, डॉ पी लाल, डॉ प्रीति नारायण, प्रवीण भाई चौहान,  जे एन अग्रवाल,  सुरेश छाबड़ा,  श्रीमती हर्षा बेन चौहान,  रोशन बहादुर सिंह,प्रकाश अनंत, चंद्रशेखर गोस्वामी, नीलांबर पटेल, रंजीत रात्रे, ओमप्रकाश साहू आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।


राजेन्द्र ओझा

चरामेति फाउंडेशन 

8770391717

9575467733