फिनो पेमेंट बैंक का जनसंपर्क शिविर संपन्न ।
रायपुर । 14 मार्च 2022। ग्राहकों को बैंकिग सेवा की सुलभता प्रदान करने के उद्देश्य से 13 मार्च, 2022 को ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, चंगोराभाटा में फिनो पेमेंट बैंक द्वारा जनसंपर्क शिविर लगाया गया । जिसमें लोगों को बैंकिग प्रणाली से रूबरू कराया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। रहवासियों ने आगे बढक़र बैंकिग को समझा एवं बैंकिग माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चल रही विभिन्न आर्थिक क्रियाकलापों के बारे में जाना। वर्तमान में सरकार द्वारा प्रेरित डिजिटल इंडिया में अपनी सुनिश्चित भागीदारी की महत्तव्ता को भी समझा ।
इस आयोजन में तत्काल बचत खाता भी खोला गया साथ ही हाथों हाथ डेबिट कार्ड जारी किया गया। इस शिविर में काफी लोगों ने शिरकत की।
इस आयोजन में नीरज सिन्हा एवं सत्यम सिंह के संयुक्त निर्देशन में मुख्य रूप से फिनो पेमेंट बैंक से अवधेश कुमार, अमित पाण्डे, दुलेश्वर साहू सहित फिनो चैनल पार्टनर टीम से गुणवंत बैरवा, विशाल कश्यप, ईश्वर लोहले एवं श्याम शामिल रहे।