बाजार में तूफान लाने के लिए तैयार है नई ह्यूंडई क्रेटा*
( अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट श्लोगन के साथ 70 प्लस फीचर्स में उपलब्ध )
ह्यूंडई मोटर इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित नई ह्यूंडई के्रटा को लॉन्च कर दिया है। क्रेटा ब्रांड की सफलता एवं विरासत पर तैयार नई ह्यूंडई क्रेटा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की तरफ कदम बढ़ाने, सेगमेंट को नई परिभाषा देने वाली सुरक्षा, शानदार परफॉर्मेंस और आराम एवं सहूलियत भरे फीचर्स का वादा करती है। नई ह्यूंडई क्रेटा का कोई जोड़ नहीं है, जिससे इसके अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट होने की झलक दिखती है।
नई ह्यूंडई क्रेटा एडवांस्ड एवं हाई-टेक फीचर्स क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप्स, ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस, वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड 26.03 सेंटीमीटर एचडी इन्फोटेनमेंट एवं 26.03 सेंटीमीटर डिजिटल क्लस्टर, प्रीमियम इंटीरियर, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर्स)और पैडल शिफ्टर्स से लैस है।
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ उनसू किम के अनुसार - ह्यूंडई क्रेटा भारत के पसंदीदा ब्रांड में से है, जिसे 9 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है और यह गिनती अभी भी बढ़ रही है। इसने भारत को लाइव द एसयूवी लाइफ बनाया है।
नई ह्यूंडई क्रेटा सडक़ पर अपनी जबर्दस्त प्रजेंस, एडवांस्ड लेवल 2 एडीएएस सेफ्टी, पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन जैसे सेगमेंट के अग्रणी फीचर्स और सहूलियत एवं एक्टिव व पैसिव सेफ्टी फीचर्स साथ भारत में एक बार फिर एसयूवी की दुनिया को नई परिभाषा देने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि नई ह्यूंडई क्रेटा न केवल क्रेटा ब्रांड की विरासत को कायम रखेगी, बल्कि इसे और ऊपर लेकर जाएगी, और देश की अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी बनी रहेगी।
8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ यह स्ट्रीमिंग फीचर इसमें बैठने वालों को पूरे आराम एवं सहूलियत के साथ लोगों पर्सनल ऑकेस्ट्रा के एक्सपीरियंस का वादा करता है। नई ह्यूंडई क्रेटा को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें नए और एक्सक्लूसिव रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे कलर तथा 1 डुअल टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट शामिल हैं।
इनके अतिरिक्त, नई ह्यूंडई क्रेटा में 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स जैसे इंजन स्टार्ट/स्टॉप, डोर लॉक/अनलॉक, व्हीकल स्टेटस इन्फॉर्मेशन (इंजन, एचवीएसी, डोर, फ्यूल लेवल आदि), व्हीकल अलर्ट्स (जिसो फेंस, स्पीड, टाइमिंग, टाइम फेंस, वैले, व्हीकल स्टेटस एवं स्टोलेन व्हीकल) जैसे 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स से लैस है और स्मार्ट वाच के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त किए जा सकते हैं।
कमांडिंग एवं करिश्माई एक्सटीरियर्स, रेडिएंट एवं अपमार्केट इंटीरियर्स, एक्साइटिंग एवं एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, भरोसेमंद एवं मजेदार परफॉर्मेंस और हर तरह से सुरक्षित इसके पांच अहम स्तंभ हैं। यात्रियों को सुप्रीम कंफर्ट के मामले में वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंटरो वेंटिलेटेड सीट और ड्राइवर सीट के लिए 8-वे पावर एडजस्टमेंट जैसे सेगमेंट के अग्रणी फीचर्स के साथ अल्टीमेट एसयूवी अनडिस्प्यूटेड बनी रहेगी।
नई ह्यूंडई क्रेटा में प्रीमियम लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, 2 स्टेप रीक्लाइलिंग सीट, रियर विंडो सनशेड, रियर सीट हेडरेस्टकुशन, यूएसबी चार्जर, एलईडी रीडिंग लैंप और सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को लक्जरियर फील देता है।
म्यूजिक के लिए फोन की तरफ देखने की जरूरत को खत्म करते हुए नई ह्यूंडई क्रेटा में इन-बिल्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप जियोसावन प्रो (एक साल के कम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन के साथ) दिया गया है, जिससे शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस सुनिश्चित होता है।
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के अंतरगत - 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टीपीएमएस हाईलाइन और ड्राइवर एंकर प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर शामिल है।