Hyundai-ह्यूंडई ने पेश की परफॉर्मेंस इंस्पायर्ड एसयूवी ह्यूंडई एन लाईन

 ह्यूंडई ने पेश की परफॉर्मेंस इंस्पायर्ड एसयूवी ह्यूंडई एन लाईन

- 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स एवं 70 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स -

मार्च - ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने स्पोर्टी एवं बेहतरीन परफॉर्मेंस से प्रेरित (परफॉर्मेंस-इंस्पायर्ड) एसयूवी ह्यूंडई एन लाईन को लॉन्च किया। क्रेटा ब्रांड की सफलता और विरासत को आगे बढ़ाते हुए ह्यूंडई एन लाईन रोमांच चाहने वाले ग्राहकों के लिए ट्रैक इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स और डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की नीरसता को तोडऩे के लिए तैयार है। ह्यूंडई का एन लाईन पोर्टफोलियो एन लाईन की खास डिजाइन लैंग्वेज, ट्यून्ड डायनामिक्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बीच परफेक्ट बैलेंस का प्रतीक है, जो आपके हर सफर को यादगार बनाने का वादा करता है।


ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में नए एवं एन लाईन एक्सक्लूसिव टाइटन ग्रे मैट, एबिस ब्लैक और एटलस व्हाइट के रूप में 3 मोनो टोन कलर ऑप्शन और थंडर ब्लू विद ब्लैक रूफ, एटलस व्हाइट विद ब्लैक रूफ और शैडो ग्रे विद ब्लैक रूफ के रूप में 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन पूरे भारत में ह्यूंडई सिग्नेचर डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ उन सू किम ने के अनुसार - ह्यूंडई मोटर इंडिया ने फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी और भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाने के मामले में एक अग्रणी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। बेंचमार्क प्रोडक्ट्स के साथ हम मोबिलिटी एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बना रहे हैं और शानदार ऑफरिंग्स के साथ ग्राहकों को खुशी दे रहे हैं। स्पोर्टी और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर तैयार ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन का उद्देश्य ऐसे ग्राहकों की ख्वाहिशों और महत्वाकांक्षाओं को पंख लगाना है, जो भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं और खुलकर जीना चाहते हैं।  ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन की लॉन्चिंग के साथ हमें भरोसा है कि हम ड्राइविंग के अनुभव को नई ऊंचाई देंगे और रोमांच चाहने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे।

ह्यूंडई क्रेटा इंस्पायर्ड डिजाइन पर आधारित है, जो अपने चार पिलर्स ऊर्जा से भरपूर एक्सटीरियर्स, दिलकश इंटीरियर्स,बेहतरीन परफॉर्मेंस और लुभा लेने वाली टेक्नोलॉजी के साथ आपको खुलकर जीने का मौका देगी ।

मॉडर्न एवं डायनामिक ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन ट्रैक इंस्पायर्ड एक्थेटिक्स पर फोकस्ड है और इसे विशेष रूप से स्पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है, जिससे ग्राहकों के लिए ड्राइविंग एक्सपीरियंस को एक नई परिभाषा मिलेगी। स्पोर्टी लुक के लिए डिजाइन की गई ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में एन लाईन एम्ब्लेम के साथ एन लाईन पोर्टफोलियो का विशेष स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल, रेड इंसर्ट्स के साथनया फ्रंट बंपर डिजाइन और नया एन लाईन स्पेशिफिक फ्रंट  स्किड प्लेट डिजाइन दिया गया है।

बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 1.5एल टर्बो जीडीआई इंजन दिया गया है। मात्र 8.9 सेकेंड में 0 से 100 केएमपीएच प्रति घंटे की गति प्राप्त कर लेने वाली ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन की मैक्सिमम पावर 117.5 केडब्ल्यू और मैक्सिमम टॉर्क 253 एनएम है। शहरी लाइफस्टाइल से प्रेरित और आउटडोर की स्पिरिट से भरपूर स्पोर्टी परफॉर्मेंस ओरिएंटेड ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन ग्राहकों के लिए रोजाना की ड्राइव को फन स्पोर्टी ड्राइव बनाएगी।

बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में 3 ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल एंड स्पोर्ट) तथा ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड एंड मड) दिए गए हैं, जिससे अलग-अलग तरह के रास्तों पर ड्राइविंग ज्यादा आसान हो जाती है।

टेक्नोलॉजी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते हुए भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाने की ह्यूंडई मोटर इंडिया की प्रतिबद्धता के साथ ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जिससे ग्राहकों को ड्राइविंग का अनूठा अनुभव मिलेगा।
 
हर ड्राइव को आरामदायक और आनंददायक बनाते हुए ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में 70 से ज्यादा ह्यूंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं, जिनसे ग्राहकों को बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। ह्यूंडई ब्लूलिंक स्मार्ट फोन एवं स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। स्मार्ट वाच के लिए गूगल का वियर ओएस, एपल का वाच ओएस और सैमसंग गैलेक्सी वाच के लिए टाइजेन ओएस एप दिए गए हैं।

ड्राइविंग अनुभव को निखारने के लिए ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में शानदार बोस प्रीमियम साउंड 8 स्पीकर सिस्टम के साथ बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है, जिससे ग्राहकों के लिए सफर और भी आनंददायक हो जाता है। म्यूजिक स्ट्रीमिंग को सुगम बनाने के लिए ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में इन-बिल्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप जियोसावन प्रो (एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ) दिया गया है। इससे ग्राहकों को एड-फ्री म्यूजिक का आनंद लेने, नए एवं ट्रेंडिंग गाने सुनने, क्यूरेटेड प्लेलिस्ट तैयार करने और आर्टिस्ट या एल्बम के नाम से म्यूजिक सर्च करने के साथ-साथ 16 भाषाओं में म्यूजिक स्ट्रीमिंग सपोर्ट का आनंद मिलेगा। ह्यूंडई क्रेटा एन लाईन में एलेक्सा होम टु कार वॉइस कमांड की सुविधा भी दी गई है, जिससे ग्राहक अपनी सहूलियत के हिसाब से घर बैठे अपनी कार को कंट्रोल कर सकते हैं।