KPS- बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर दी संगीत की प्रस्तुति

 *बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर दी संगीत की प्रस्तुति


 *रायपुर* - कृष्णा पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल नवा रायपुर में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन दिवस का आयोजन किया गया। यहां बच्चों ने रंगबिरंगी परिधान पहनकर संगीत, नृत्य, कविता वाचन जैसी विभिन्न गतिविधियों की मनमोहन प्रस्तुति दी।
केजी-2 के बचों ने अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की कविता से प्रेरित अपने सपने को पूरा करने के लिए नृत्य ‘इक जिंदगी मेरी’ प्रस्तुत किया। क्लास नर्सरी के छात्रों ने रंगबिरंगी पोशाकों में भोली मुस्कान के साथ ‘बुद्धू सा मन’ गाने पर नृत्य कर सबको रोमांचित कर दिया।

क्लास केजी-1 के बच्चों ने ‘खोल दे पर’ पर नृत्य के माध्यम से लोगों को अपनी मंजिल को छू लेने का संदेश दिया। छात्रों ने ‘आइएम रेडी’ अैर ‘थौंक यू सांग’ गाकर सबका धन्यवाद किया। समारोह का मुख्य आकर्षण ग्रेजुएशन गाउन और हैट पहने बच्चे थे। स्कूल के निदेशक अभिषेक त्रिपाठी ने प्रथम चरण को पार कर द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दी और अभिभावकों का भी उनके समग्र सहयोग के लिए धन्यवाद किया। स्कूल की प्रिंसिपल विनीता मैराल ने ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताया कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है।



अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 
विवेक  - 94252 43430