Allen Bhilai- भिलाई में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने किया विस्तार

 भिलाई में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने किया विस्तार

अब भिलाई में ही पूरे होंगे स्टूडेंट्स के सपने

भिलाई - रायपुर एवं बिलासपुर के बाद एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने राज्य के एक और प्रमुख शहर भिलाई में सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में की गई। देश में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ साइंस ओलंपियाड की तैयारियों के लिए ख्याति प्राप्त एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की भिलाई में शुरुआत से स्थानीय अभिभावकों व विद्यार्थियों में उत्साह है। एलन भिलाई में वर्ष 2026-27 के नीट व जेईई के कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षाएं जनवरी माह से शुरू होंगी।
इस समारोह में जोनल हैड एवं वाइस प्रेसिडेंट आशुतोष हिसारिया मुख्य अतिथि रहे। इसके साथ ही एलन रायपुर के सेंटर हैड कुणाल सिंह एवं एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज एवं अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आशुतोष हिसारिया ने बताया कि अब भिलाई के स्टूडेंट्स को डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां की प्रतिभाओं को यहीं संबल मिलेगा और वो आगे बढ़ेगें । एलन भिलाई में कोटा जैसी श्रेष्ठ शिक्षा और श्रेष्ठ माहौल देकर विद्यार्थियों के कॅरियर को नई दिशा देगा। भिलाई में चंद्र मौर्य चौक पर लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के पीछे स्थित चौहान एस्टेट कैम्पस में पढ़ाई होगी।

एलन रायपुर सेंटर हेड कुणाल सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स एलन टैलेंटेक्स एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। अब स्टूडेंट्स एलन भिलाई से नीट-जेईई परीक्षा में भिलाई में रहकर ही राष्ट्रीय स्तर के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

                                                        ---------------
Allen Career Institute now in Bhilai

- Admissions Open, Classes to Begin in January - Students' dreams will be fulfilled in Bhilai

Bhilai. After Raipur and Bilaspur, Allen Career Institute has announced the expansion of its services to another major city in the state, Bhilai. This announcement was made at an inaugural ceremony held on Saturday. The opening of Allen Career Institute in Bhilai, renowned for preparing students for medical and engineering entrance exams and Science Olympiads in the country, has generated excitement among local parents and students. The admission process for NEET and JEE courses have begun for the 2026-27 semester at Allen Bhilai. Classes will begin in January.

Ashutosh Hisaria, Zonal Head and Vice President, Allen Career Institute, was the chief guest at the inaugural ceremony held at Hotel Grand Dhillon, Nehru Nagar Square. Also present were Kunal Singh, Centre Head of Allen Raipur, expert faculty and officials from Allen Kota. The poster was released at the event in the presence of students and parents.

At the event organized on this occasion, Ashutosh Hisaria stated that now Bhilai students will no longer need to travel to other cities to fulfill their dreams of becoming doctors and engineers. The talents of this region will find support and thrive here. Allen Bhilai will provide the best education and best environment like Kota, giving students a new direction in their careers. Studies will be conducted at the Chauhan Estate campus, located behind the Life Care Diagnostic Centre at Chandra Maurya Chowk in Bhilai.

Allen Raipur Center Head Kunal Singh stated that students can receive a scholarship of up to 90% of their Allen fees by participating in the Allen Tallentex exam. This exam will be held on October 12th. Registration is underway. Now, students will be able to obtain national-level results in the NEET/JEE exam from Allen Bhilai while staying in Bhilai.