इसुजु मोटर्स इंडिया की रायपुर में नयी डीलरशिप ‘शुभ इसुजु’
रायपुर, 08 नवम्बर 2019 - विश्व-विख्यात डी-मैक्स पिक-अप्स की निर्माता, इसुजु मोटर्स इंडिया ने आज रायपुर में अपना नया 3एस डीलरशिप फैसिलिटी खोलकर छत्तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति दर्ज की। कंपनी ने इस शहर में ‘शुभ इसुजु’ को अपना प्राधिकृत विक्रेता नियुक्त किया है। कंपनी ने इस नए आउटलेट से बिक्री का शुभारम्भ करते हुए इसुजु पिक-अप्स (वाणिज्यिक और निजी) तथा एमयु-एक्स एसयूवी को लांच भी किया। नयी 3एस (सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स) फैसिलिटी सुविधाजनक स्थान, रिंग रोड 1, एनएच-6, रायपुर में स्थित है, जहां अत्यंत भरोसेमंद और कार्यकुशल इसुजु यूटिलिटी व्हीकल्स सुलभ हैं।
6000 वर्गफुट में फैले इस टचपॉइंट में विविध कार डिस्प्ले एरिया और ग्राहकों को बेस्ट सेल्स और सर्विस अनुभव प्रदान करने के लिए सुसज्जित सर्विस सेंटर के साथ एक लाइफस्टाइल शोरूम है। रायपुर में नयी डीलरशिप के उदघाटन के साथ छत्तीसगढ़ में इसुजु का आगमन हो गया है और भविष्य में इस राज्य में कंपनी और भी आउटलेट खोलने की योजना है।
नयी फैसिलिटी का उदघाटन ग्राहकों की उपस्थिति के बीच इसुजु और शुभ इसुजु की वरीय प्रबंधन टीम ने किया। इस नए टचपॉइंट में इसुजु द्वारा प्रशिक्षित सेल्स और सर्विस कर्मचारी काम करेंगे।
इस अवसर पर ताकेशी हिरानो, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और मार्केटिंग, इसुजु मोटर्स इंडिया ने कहा कि, हमें बेहद खुशी है कि हम अपने विश्व स्तरीय इसुजु यूटिलिटी व्हीकल्स की रेंज के साथ छत्तीसगढ़ के ग्राहकों को अपनी सेवा दे रहे हैं। आज, रायपुर में एक नयी फैसिलिटी के खुलने के साथ इस राज्य में इसुजु व्हीकल्स की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए हम अच्छी स्थिति में आ गए हैं। छत्तीसगढ़ की गिनती देश में सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में होती है जिसका श्रेय तेज औद्योगिक गतिविधियों और वृद्धिशील इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को जाता है। साथ ही, राज्य में व्यावसायिक वृद्धि को बल प्रदान करने के लिये राज्य सरकार द्वारा हाल में घोषित नीति के बाद हमें सम्पूर्ण व्यावसायिक क्षेत्रों में अपने टिकाऊ और भरोसेमंद डी-मैक्स कमर्शियल पिक-अप्स की रेंज के लिए अच्छी संभावना दिखाई देती है।
इसुजू वाहन की कीमतें आकर्षक हैं। इसुजू एमयू-एक्स (4&2 वैरियंट) 27,30,394/- रुपये में, वी-क्रॉस (स्टैंडर्ड) 16,52,203/-, रुपये में, डी-मैक्स एस-कैब 9,12,330/ रुपये में और डी-मैक्स रेगुलर कैब फ्लैट डेक 7,59,042/- रुपये में (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम - रायपुर) उपलब्धट हैं।
प्रशांत मंधान, डायरेक्टर, शुभ इसुजु ने कहा कि, इसुजु मोटर्स इंडिया से जुडक़र हमें बेहद ख़ुशी और रोमांच का अनुभव हो रहा है। इसुजु ब्रांड के वाहन अपनी विश्वसनीयता, टिकाऊपन और परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है और आजीवन साथ देते हैं। ग्राहक संतुष्टि हमेशा से हमारा मूल मन्त्र रहा है और ग्राहकों को सर्वोत्तम प्रदान करने के प्रति हम वचनबद्ध हैं। मैं इसुजु प्रबंधन को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने इन विश्वस्तरीय उत्पादों तथा सेवाओं के द्वारा रायपुर और निकटवर्ती इलाकों के ग्राहकों की सेवा का हमें अवसर दिया है।
इसुजू डी-मैक्स रेगुलर कैब - एकल केबिन पिक-अप इसुजू डी-मैक्स रेगुलर कैब एक सख्त, दमदार और भरोसेमंद वाहन है, जो वैश्विक स्तर पर अपने प्रदर्शन और जिंदगी भर के टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। रेगुलर कैब सपाट डेक और कैब-चेसिस दोनों वैरियंट्स में उपलब्ध है। सपाट डेक वाला वैरियंट एक्सेल वाणिज्यिक परिवहन के अनुप्रयोगों की व्यापक रेंज के लिए, जबकि कैब-चेसिस वैरियंट कोल्ड चेन परिवहन अनुप्रयोगों के लिए बड़े पात्रों को लाने-ले जाने के लिए आदर्श विकल्प है। कैब-चेसिस वैरियंट को लॉजिस्टिक्स और सहयोगी व्यवसायों में विशिष्ट उद्देश्य अनुप्रयोगों के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
‘डी-सर्व’ - कंपनी नियमित कैब वैरियंट्स के लिए बगैर किसी अतिरिक्त लागत के डी-सर्व पैकेज ऑफर करती है । इस पैकेज में 3 वर्ष या 100,000 किलोमीटर (जो पहले हो) तक मुफ्त आवधिक मेंटीनेंस शामिल है। इसमें पीएमएस पार्ट, ल्यूब्रीकेंट्स, सम्बंधित लेबर कास्ट और खराब होने वाले कुछ सामान सम्मिलित हैं। दुर्घटना से हुए नुकसान से संबंधित मरम्मत इसमें शामिल नहीं है। यह ऑफर 31 मार्च, 2020 तक खरीदे गए सभी रेगुलर कैब वाहनों के लिए मान्य है. (नियम व शर्तें लागू।)
इसुजू डी-मैक्स एस-कैब - पांच सीट वाला पिक-अप, इसुजू डी-मैक्स एस-कैब में स्मार्ट ढंग से जगह, प्रदर्शन और ताकत का अद्भुत संयोजन है। यह आधुनिक बिजनेसमैन और पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करती है, जिन्हें उच्च स्तर का परिष्कृत अंदाज और ज्यादा जगह की तलाश रहती है। एस-कैब अब हाई-राईड वैरियंट में भी उपलब्ध है, जो मुश्किल रास्तों पर यात्रा के लिए जरूरी ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस उपलब्ध कराती है। एस-कैब बैठने में आराम के ख्याल से काफी दक्षता के साथ तैयार की गई है और इसमें आधुनिक पिक-अप चालक के लिए सुरक्षा, आराम और सुविधा के मद्देनजऱ बेहतर फीचर मुहैया कराए गए हैं।
इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस - इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस रोजमर्रा और रोमांचक यात्राओं में उपयोग में आने वाला भारत का पसंदीदा वाहन है, जो उन एसयूवी खरीदारों की जरूरतों को पूरा करता है, जिन्हें रोमांच की तलाश होती है और जो अपने साथियों से अलग दिखना चाहते हैं। हाल में लॉन्च की गई नई वी-क्रॉस, अब अपने नए डिजाइन के साथ आई है, जो ऑन रोड एवं ऑफ रोड, दोनों स्थिति में रोबदार और शानदार दिखती है। इसमें 18 इंच के नए डायमंड कट अलॉय व्हील, बाई-लेड हेडलाइट और कई नए जोड़े गए फीचर हैं जो वाहन की बाहरी डिजाइन को वाकई ऐसा बनाते हैं कि हर कोई इसका दीवाना हो जाए। आंतरिक सज्जा की बात करें, तो यह कवरयुक्त छिद्रदार चमड़े की सीटों के साथ ऑल-ब्लैक लुक है। इसके अलावा, डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक फिनिश, नए 3 डी इलेक्ट्रोल्यूमिनेस्सेंट मीटर, गियर शिफ्ट इंडीकेटर आदि हैं। नई वी-क्रॉस में पीईएसएस, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक इत्यादि हैं। को-ड्राइवर सीट बेल्टल रिमाइंडर, हिल स्टा र्ट असिस्टअ एवं हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ सुरक्षा को और बेहतर बनाया गया है जोकि वी-क्रॉस को आज देश की सबसे प्रतिस्पर्धी और व्याहपक लाइफस्टा,इल पिक-अप बनाते हैं।
इसुजू एमयू-एक्स - इसुजू एमयू-एक्स सात सीटों वाली बड़े आकार की एक प्रीमियम एसयूवी है, जो कि मजबूती, खूबसूरती और प्रदर्शन हर मामले में शानदार पेशकश है। यह उन खरीदारों के लिए एक आदर्श संयोजन है जो न केवल स्टाइल, ताकत और सडक़ पर रोबदार उपस्थिति की चाह रखते हैं, बल्कि अपने परिवार के लिए जगह और सुविधा की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था की भी तलाश में रहते हैं। नई एमयू-एक्स नए स्वरुप की वाह्य सज्जा (फ्रंट और रियर) के साथ आती है। इसके अलावा, ज्यादा आक्रामक अंदाज, प्रीमियम 'लावा ब्लैक' आंतरिक परिवेश, छह एयरबैग (फ्रंट, साइड और कर्टेन) व हिल डिसेंट कंट्रोल (एचडीसी) सहित सुरक्षा के अतिरक्त उपाय और 18 इंच के मल्टी-स्पोक ट्विस्ट डिजाइन वाले डायमंड-कट अलॉय व्हील, ये सब मिलकर यह एसयूवी को ज्यादा स्पोर्टी और गठीली दिखती है।
इसुजू एमयू-एक्स ‘5इक्योर’ पैकेज के साथ आती है, जिसके तहत पांच वर्ष या डेढ़ लाख किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक के लिए वारंटी और मुफ्त आवधिक मेंटीनेंस प्रदान किया जाता है। नई एमयू-एक्स आकर्षक ऋण विकल्पों के साथ भी मिलती है। (नियम व शर्तें लागू।)
Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com
For Article posting in National Cities Bazar at www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com