रॉयल एनफील्ड की बीएस 6 कॉम्प्लाएंट क्लासिक 350 लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की बीएस 6 कॉम्प्लाएंट क्लासिक 350 लॉन्च


सभी डीलरशिप्स पर मूल्य की शुरूआत 1,65,025 रू. एक्स शोरूम से उपलब्ध


मिड साइज मोटरसाइकल सेगमेंट में वैश्विक अग्रणी रॉयल एनफील्ड ने नई भारत स्टेज 6 बीएस 6  कॉम्प्लाएंट रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लॉन्च की घोषणा की है, जो कंपनी के यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजिन यूसीई प्लेटफॉर्म के अंतर्गत पहली मोटरसाइकल है, जो नये विनामकीय उत्सर्जन मानकों में अंतरण कर रही है नई क्लासिक 350 ड्यूअल चौनल एबीएस के वैरिएंट्स की पेशकश की शुरूआत दो नये रंगो स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक से होगी, साथ ही सिग्नल्स एयरबोर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉशर्मराइडर सैण्ड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक भी होंगे यह मोटरसाइकलें आज से ही भारत में सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध होंगी और इनके मूल्य की शुरूआत 1,65,025 रू. एक्स शोरूम से होती है।

 




क्लासिक 350 ड्यूअल चौनल एबीएस नये विनामकीय उत्सर्जन मानकों में अंतरण करने वाली पहली मोटर साइकल है, जबकि इस पोर्टफोलियो की अन्य मोटर साइकलें 31 मार्च 2020 से बीएस 6  कॉम्प्लाएंट होंगी।


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के यूसीई इंजिन में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम ईएफआई है जो संशोधन, संचालन और ठंड की स्थिति में स्टार्ट होने की योग्यता बेहतर करने में मदद करेगा, ताकि सभी स्थितियों में बिना अस्थिरता के शक्ति की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित हो। इंजिन पावर और टॉर्क डिलीवरी को इस तरह से सुसंगत और इष्टतम बनाया गया है कि बीएस 6 उत्सर्जन मानकों के अनुपालन के लिये संचालन के उन्नत अनुभव के साथ परिचालन की पूरी सीमा में वाहन का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहता है। स्टील्थ ब्लैक और गनमेटल ग्रे रंगों की क्लासिक 350 में मिश्रधातु के पहिये और ट्यूबलेस टायर मानकों के अनुसार होंगे। सभी बीएस 6 मोटरसाइकलें अब तीन साल की वारंटी और तीन साल के रोडसाइड असिस्टेंस के साथ आएंगी, जिसे एक वर्ष से बढ़ाया गया है।


नई बीएस 6  कॉम्प्लाएंट मोटरसाइकलों के लॉन्च पर रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद दासारी ने कहा रॉयल एनफील्ड का मानना है कि स्थायी वृद्धि के लिये आगे की सोच रखनी होती है और लंबी अवधि की रणनीतियों पर काम करना होता है बीएस 6 उत्सर्जन मानकों के अनुपालन के लिये सरकार का निर्देश एक स्वागत योग्य कदम है, क्योंकि यह परिवहन के भविष्य को आकार देने की दिशा में पहले कदमों में से एक है इससे न केवल स्वच्छ प्रौद्योगिकी और स्थायी परिवहन सुनिश्चित होता है, बल्कि यह भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर को अपने वैश्विक समकक्षों से आगे रखता है हमने वर्तमान उत्पाद सूची में बीएस 6 कॉम्लाऑएंस को अनिवार्य तौर पर सुनिश्चित किया है, ताकि हमारे मौजूदा और संभावित ग्राहकों का अनुभव बाधारहित हो हमें विश्वास है कि इससे हमारे ब्राण्ड पर ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा और अधिक से अधिक लोग विशुद्ध मोटरसाइकलिंग की दुनिया में आने के लिये प्रेरित होंगे।


रॉयल एनफील्ड क्लासिक को वर्ष 2008 में पेश किया गया था और यह द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद की ब्रिटिश मोटरसाइकिलों के रेट्रो लुक को एक श्रृद्धांजलि है। क्लासिक में 1950 के दशक की सर्वोत्कृष्ट ब्रिटिश स्टाइल हैय सरल, सुसंगत, प्रपोर्शन्डप और तैयार। इस मोटरसाइकल में 346 सीसी इंजिन, आगे और पीछे के मडगार्ड हेडलाइट केसिंग, ईंधन का टैंक, ओवल टूल बॉक्स, एक्जहॉस्ट फिन्स, स्पीडोमीटर डायल्स, टैल लाइट असेम्बली और हेडलैम्प कैप होंगे, जो द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद की ब्रिटिश मोटरसाइकलों की झलक देंगे।

 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com