आज जब सभी लोग होली खेल रहे थे तब छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्य कर रहे थे रक्तदान

आज जब सभी लोग होली खेल रहे थे तब छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्य कर रहे थे रक्तदान


 


Raipur Chhattisgarh Dated- 11th March 2020
आज पूरा शहर होली के माहौल में मग्न था उस बीच में  आपातकालीन स्थिति में छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा रक्तदान किया जा रहा था इसी कड़ी में आज कुल 7 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें इंद्र प्रेमचंदानी, कीर्ति साहू ,केवल साहू, संतोष साहू एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान के पश्चात सभी ने जमकर होली खेली  ।



 


आज के इस रक्तदान में सिटी ब्लड बैंक के डॉक्टर मनोज लांजेवर जी उपस्थित रहे साथ ही उन्होंने पूरे फाउंडेशन की सदस्यों को धन्यवाद के साथ साथ होली की बधाई दी साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के अफवाह को भी खारिज किया और कहा कि जमकर होली खेलें स्वस्थ रहें त्योहारों का मजा ले और रक्तदान जरूर करें।


रक्तदान के पश्चात पूरे सदस्यों ने सिटी ब्लड बैंक में जमकर होली खेली होली के कार्यक्रम में फाउंडेशन के विवेक साहू, प्रशांत साहू, श्रीकांत शारदा, चंद्र नारायण  निर्मलकर, प्रेम प्रकाश साहू, नरेंद्र गिरी गोस्वामी ,अनीता अग्रवाल ,श्रद्धा साहू ,इंदर प्रेमचंदानी, कीर्ति साहू, रितेश साहू, गौरव दुबे, राज रात्रे,विकास शुक्ला, सहित सिटी ब्लड बैंक के पूरे सदस्य उपस्थित रहे


 


Above Business Release Sourced  through
VIVEK SAHU, Mobile 082691 50260, 

 

For any Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com