धान के किसानों के लिए ब्रेवेंट ब्रांड बीज - कॉरटेवा एग्रीसाइंस ने दिया किसानों को अधिक विकल्प -
धान के किसानों के लिए ब्रेवेंट ब्रांड  बीज

- कॉरटेवा एग्रीसाइंस ने दिया किसानों को अधिक विकल्प -

 

रायपुर - अब छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और बिहार में धान बहुल  किसान राज्यों कारोबारी सहयोगियों के जरिए ब्रेवेंट ब्रांड के बीज की आसानी से उपलब्धता होगी। कॉरटेवा एग्री साइंस की योजना भारत के दूसरे धान उत्पादक राज्यों में वितरण के विस्तार की है, ताकि किसानों को न सिर्फ ज्यादा विकल्प मिले बल्कि अधिक उत्पादकता वाले बीजों तक उनकी पहुंच बेहतर हो सके।  

दुनिया की अग्रणी कृषि कंपनी कॉरटेवा एग्रीसाइंस ने ब्रेवेंट ब्रांड के बीज का विस्तार किया है, ताकि भारत में धान के किसानों को कंपनी के भरोसेमंद और उन्नत हाईब्रिड बीज आसानी से मिल सके।

 

कंपनी के दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक डॉ केवी सुब्बाराव ने आने वाले बुवाई सीजन के लिए धान के ब्रेवेंट बीज के लॉन्च पर खुशी जताते हुए कहा है कि कई प्रकार के ब्रांड और वितरण चेन के जरिए किसानों को अधिक विकल्प मुहैया कराने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। इस नए लॉन्च से किसानों को उनकी जरूरत और पसंद के मुताबिक बीज खरीदारी का विकल्प मिलेगा।

पिछले साल अप्रैल मे कॉरटेवा एग्री साइंस ने भारत के मकई किसानों के लिए ब्रेवेंट ब्रॉन्ड के बीज सफलतापूर्वक लॉन्च किए थे। इससे बीज के खोज से जुडी कॉरटेवा की जो 90 साल की उपलब्धियां हैं, उस तक किसानों की पहुंच बेहतर हुई। कंपनी ने इस ऐतिहासिक सफर के दौरान मकई के बीज का सबसे बड़ा संग्रहण तैयार किया है। बीज की नई खोज की परंपरा को ब्रेवेंट आगे बढ़ा रहा है।   

 

डॉ केवी सुब्बाराव ने ये भी कहा कि हाईब्रिडाइजेशन में गहन ज्ञान से हम मकई के अलावा धान के लिए उन्नत किस्म के बीज तैयार कर पाए हैं,  ताकि पर्यावरण के हिसाब से सही बीज के चयन का विकल्प मिले। पायनियर ब्रांड के बीज से आगे बढ़ते हुए ब्रेवेंट बीज के भारतीय बाजारों में लॉन्च के जरिए कॉरटेवा एग्रीसाइंस दुनिया के सबसे बेहतरीन बीजों के पोर्टफोलियो तक भारतीय किसानों की पहुंच आसाना बनाना चाहता है।

 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com