एमपी-सीजी में गोल्ड लोन मेला 31 मार्च तक - आईआईएफएल फाईनेंस देगा निश्चित उपहार भी -

एमपी-सीजी में गोल्ड लोन मेला 31 मार्च तक
- आईआईएफएल फाईनेंस देगा निश्चित उपहार भी -



भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाईनेंस कंपनियों में से एक, आईआईएफएल फाईनेंस ने सभी नए ग्राहकों के लिए ‘गोल्ड लोन मेला’ प्रस्तुत किया है। उन्हें 4 मार्च से 31 मार्च, 2020 तक दिए जाने वाले हर गोल्ड लोन पर आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। यह योजना केवल 5 मिनट में लोन की तीव्र प्रोसेसिंग के साथ 1 प्रतिशत प्रतिमाह की आकर्षक ब्याज दर, गोल्ड पर अधिकतम लोन मूल्य एवं डिजिटल पेमेंट के आसान विकल्प दे रहा है। यह ऑफर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 100 से ज्यादा आईआईएफएल गोल्ड लोन शाखाओं पर उपलब्ध है।



 


‘गोल्ड लोन मेला’ के लॉन्च के अवसर पर अनुराग यादव, ज़ोनल हेड- एमपी एवं छत्तीसगढ़ ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि नया भारत न केवल बड़े सपने देखता है बल्कि अपने बूते उन सपनों को सच भी करना चाहता है। आईआईएफएल को उनके सफर में भरोसेमंद पार्टनर बनने की खुशी है। आईआईएफएल गोल्ड लोन मेला गोल्ड लोन पर इंस्टैंट कैश देकर उनके सपनों को पूरा करने का माध्यम एवं साथ ही आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। इस मेले को हमारे नए ग्राहकों ने बहुत सराहा है।


इंडिया इन्फोलाईन फाईनेंस लिमिटेड, एक व्यवस्थित, महत्वपूर्ण नॉन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनी है, जो सार्वजनिक जमा स्वीकार नहीं करती और यह होम एवं प्रॉपर्टी लोन, गोल्ड लोन, सिक्योरिटीज़ पर लोन, एसएमई बिज़नेस एवं माईक्रो फाईनेंस लोन प्रदान करती है। आईआईएफएल फाईनेंस को क्राईसिल ने दीर्घकालिक क्रेडिट रेटिंग एए (स्टेबल) दी है। आईसीआरए ने इसे एए (स्टेबल) और केयर ने इसे एए (पॉज़िटिव) रेटिंग दी है।


 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com