रायपुर - बच्चेदानी की गांठें हटाकर भरी सूनी गोद - डॉ स्वाति महोबिया
बच्चेदानी की गांठें हटाकर भरी सूनी गोद - डॉ स्वाति महोबिया

- बरसों बाद घर में ट्विन्स की गूंजी किलकारियां -

 

रायपुर - हो सकता है जशोदा बहन की कहानी या कहें आपबीती काफी महिलाओं  से कमोबेश मिलती जुलती हो। जिनकी शादी के आठ-नौ साल हो गये थे, पर गोद सूनी रही। बच्चों की किलकारियों के लिए न सिर्फ जशोदा बहन बल्कि पूरा परिवार बाट जोह रहा था। जशोदा बहन के अनुसार- प्रेग्रेंसी नहीं हो पाने के कारण काफी हॉस्पिटल में चेकअप कराया, जिसमें से एक हॉस्पिटल ने बताया कि मेरी बच्चेदानी में काफी गठानें हैं जिसकी वजह से प्रेग्रेंसी नहीं हो पायेगी। यह खबर मेरे और मेरे परिवार के लिए मायूसी भरी, निराशजनक और हिला देने वाली रही। 

 


 

फिर कहीं से मुझे सांई बाबा नर्सिंग हॉस्पिटल के बारे में पता चला और वहां डॉ स्वाति महोबिया एवं उनकी कुशल टीम की सलाह एवं देखरेख में  लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन के द्वारा लगभग 11 गठानों को निकाला गया। इस ऑपरेशन से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और कुछ समय बाद मैं पूर्णत स्वस्थ  हो गई। इसके तीन माह पश्चात् प्रेग्रेंसी के लिए ट्रीटमेंट आरंभ किया गया। इसका सुखद पहलू ये रहा कि एक माह में ही गर्भ ठहर गया और डॉक्टरों द्वारा जांच में जुड़वा बच्चों की पुष्टि की गई। मैं और मेरा परिवार डॉक्टर स्वाति महोबिया, सारिका साहू और उनकी टीम की शुक्रगुजार हूं। जिनके दिशानिर्देशों पर समय-समय पर सारे जांच, ट्रीटमेंट सहित कुशल देखभाल के कारण यह संभव हो पाया। एक जांच में पता चला कि बच्चे उल्टे हैं अर्थात् उनका सर उपर था जिसके कारण मुझे ऑपरेशन की सलाह दी गई।  डॉक्टरों के सराहनीय प्रयासों से जुड़वा बच्चों की प्राप्ति हुई, जिनमें एक लडक़ा व एक लडक़ी हुई और दोनों बच्चे पूर्णत स्वस्थ हैं।  

 

डॉक्टरों पर विश्वास, ईश्वर का आशीर्वाद और धीरज के कारण आज जशोदा बहन के घर किलकारियां गूंज रही है। 

 

 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com