छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन'  भोजन, राशन, मास्क और जरूरतमंदों को ब्लड भी प्रदान कर रही है |
छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन'  भोजन, राशन, मास्क और जरूरतमंदों को ब्लड भी प्रदान कर रही है |

 

 

रायपुर । 'छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन' के द्वारा इस समय फैली वैश्विक महामारी कोरोना के समय में रक्तदान के साथ-साथ लोगों को आवश्यक भोजन सामग्री एवं पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रही है। रायपुर शहर के बाहर से आए मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ रही है और उनके पास ब्लड बैंक जाने के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें भी फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा हॉस्पिटल से  ब्लड बैंक तथा ब्लड बैंक से हॉस्पिटल में ब्लड लाने ले जाने में सहयोग किया जा रहा है । अब तक टीम के द्वारा रायपुर दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग क्षेत्रों में पका हुआ भोजन , राशन किट में चावल, दाल ,हल्दी, नमक , मसाला, सोयाबीन, आटा के साथ वितरण किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा बनाए गए अस्थाई रूप से  निर्मित आश्रय गृह (शेल्टर होम) में 576 टूथ ब्रश, 504 टूथपेस्ट , 50 ब्लेटकट जैसे आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है । लॉकडॉउन के समय में अभी तक  रायपुर में 48 रक्तदाताओं एवं भिलाई में 64 रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक जाकर रक्तदान कर लोग जान बचाई है। यह सेवा निरंतर जारी है।

 


 

अभी तक टीम के रायपुर भिलाई में अभी तक 1200 से अधिक परिवार को राशन एवं 5000 अधिक लोगों को राशन रायपुर-भिलाई में वितरित किया जा चुका है। भिलाई मे कुल 1400 किलो चावल, 210 किलो दाल, 25 किलो सोयाबीनबड़ी, मसाला, हल्दी, नमक, अचार पैकेट, आटा आदि। वहीं रायपुर में अभी तक 2100 किलो चावल, 450 किलो दाल, 500 किलो आटा,  मसालों के साथ वितरण किया गया। सभी समानो की पैकिंग सेवादारों ने अपने-अपने घर में की। कुछ लोगों ने परिवार के साथ रामायण देखते-देखते की।

 

छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्यों में विवेक कुमार साहू ,प्रशांत साहू, कुणाल ,विनय ,दवेंद्र सूद, श्रद्धा साहू, नरेंद्र गिरी, कीर्ति साहू , रितेश ,जॉयदीप, इंदर प्रेम, होमेश्वर, आदिब खान, श्रीकांत, सूरज जैन, सौरभ, प्रेम साहू, सचिन दुबे, श्याम मखीजा, संजय, विकास जायसवाल, योगेश अग्रवाल, सूरज साहू, सहित आदि सदस्यों ने अपना अपना योगदान दिया।

 

 साथ ही जिला प्रशासन रायपुर द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीम में  छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्य अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं । यह टीम रैपिड रिस्पांस टीम जिला कलेक्टर एस. भारतीदाशन, जिला सीईओ गौरव सिंह एवं जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है। जो दिन एवं रात में आपतकालीन सेवा दे रहें हैं।  शहर में घूम घूम कर लोगों को कोरोना के बारे में अवेरनेस एवं मास्क वितरण, भोजन वितरण, बाहर से आये और रायपुर में फंसे  लोगों को आश्रय गृह ( शेल्टर होम) में शिफ्ट किया जा रहा है।

 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 

विवेक कुमार साहू 

मोबाइल - 82691 50260

 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com