छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन- माँ, दुनिया के हर इंसान के लिए सबसे खास, सबसे प्यारा रिश्ता हैं।

माँ, दुनिया के हर इंसान के लिए सबसे खास, सबसे प्यारा रिश्ता हैं।


माँ, दुनिया के हर इंसान के लिए सबसे खास, सबसे प्यारा रिश्ता हैं। उस मां को सम्मानित करने के लिए “छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन" के द्वारा आज मदर्स डे  के उपलक्ष्य में 10 मई 2020  को छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा ब्लड बैंक जा कर स्वेच्छिक रूप से रक्तदान कर मनाया गया। फाउंडेशन के सदस्य रितेश साहू ने बताया कि आज इस विशेष दिन में दुर्ग भिलाई, रायपुर, रायगढ़ में महिला सहित 36 लोगो ने रक्तदान किया साथ ही कोरबा इकाई के महिला सदस्यों के द्वारा घर में बनाये मास्क का वितरण गेवरा बस्ती में सब्जी बेचने वाले व्यपारियो को किया गया, साथ ही सभी को सैनेटिजर का उपयोग करने तथा मास्क का नियमित उपयोग करने के लिये जागरूक किया गया, साथ ही शासन द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देशों को पालन करने कहा गया।



छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के इस दौरान टीम के मीना साहू, विभा रानी, टिवंकल, सोनम, नीरा साहू, श्रद्धा साहू, प्रेम प्रकाश, कीर्ति साहू, विकास, प्रशांत, राज आढ़तिया, विकास जायसवाल, अमितेश गर्ग, सतीश सिंह ठाकुर , नरेंद्र गिरी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। आप को बता दे विगत 05 वर्षों से छत्तीसगढ़ ब्लड़ डोनर फाउंडेशन पुरे राज्य में अन्य प्रदेशों में सदैव जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध करा रहा है साथ ही अन्य क्षेत्रो में भी मदद के लिए सदैव प्रयासरत रहता है...


 


रितेश साहू
7777442001


 


आवो मिलकर हम रक्तदान करे। 


Chhattisgarh Blood Donor Foundation
www.cgblooddonor.com 
7777802001