राज्य में पहली  बार किसी रक्तदान करने वाली संस्था को मिला ISO प्रमाण-पत्र

राज्य में पहली  बार किसी रक्तदान करने वाली संस्था को मिला ISO प्रमाण-पत्र


Chhattisgarh Blood Donor Foundation


रायपुर। छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन संस्था को सभी मानक पूरे करने पर आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र मिला है। इस प्रमाण पत्र के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए संस्था के सदस्य प्रेम प्रकाश साहू ने कहा है कि इस प्रमाण पत्र के मिलने से राज्य में समाजसेवा के क्षेत्र मे साख बढ़ेगी, जिसका सीधा फायदा राज्य के उन मरीजों को मिलेगा जिन्हें आपातकालीन समय में रक्त की आवश्यकता होती है ।



राज्य में पहली बार किसी सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत आपातकालीन रक्त मुहैया करवाने वाली संस्था को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है। संस्था द्वारा पूरे प्रदेश में आपातकालीन  रक्त उपलब्धता एवं  जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। संस्था वर्ष 2016 से सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत होकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर योगदान दे रही है ।


अभी संस्था से जुड़े सदस्यों द्वारा राज्य के विभन्न  क्षेत्र में ब्लड कैम्प आयोजित की जाता है, एवं रक्तदान करने के लिये युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है । संस्था को और अधिक गुणवत्ता के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ग्लोबल सर्टिफिकेशन को आईएसओ प्रमाण पत्र के लिए चयनित किया गया । 
ग्लोबल सर्टिफिकेशन से छत्तीसगढ़ हेड श्री राहुल शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा गुणवत्ता प्रमाणीकरण कार्य पद्धति के लिए संस्था की आॅडिट की गई, जिसमें उन्होंने आईएसओ के मानकों के अनुरूप पाया गया और इसे आईएसओ 9001:2015 प्रमाणपत्र जारी किया गया ।


इस प्रमाणपत्र के प्राप्त करने पर संस्था की साख, विश्वसनीयता व पारदर्शिता में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वृद्धि होगी, जिससे न केवल संस्था के कार्यप्रणाली में वृद्धि होने की संभावना है बल्कि युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ेगी ।


 


 


आवो मिलकर हम रक्तदान करे। 


Chhattisgarh Blood Donor Foundation
www.cgblooddonor.com 
7777802001