छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन व रक्तदान ग्रुप धमतरी के द्वारा आयोजन
1 छात्रा सहित 42 लोगों ने किया रक्तदान, 25 से ज्यादा युवाओं ने किया पहली बार रक्तदान
कुरूद। कुरूद तहसील के ग्राम परखंदा में आज छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन व रक्तदान ग्रुप धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। धमतरी ब्लड बैंक के सहयोग से यह शिविर किया गया इस रक्तदान शिविर में 42 लोगो ने अपना रक्तदान किया। इस शिविर में 25 से ज्यादा युवाओं ने अपना पहला रक्तदान कर रक्तदान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति कुमार परमानंद ने बताया कि कुरूद तहसील के ग्राम परखंदा में युवाओं द्वारा काफी समय से रक्तदान शिविर करवाने की बात की जा रही है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने ग्राम परखंदा के सरपंच शत्रुहन बारले, हमारी संस्था के सक्रिय सदस्य यंकित साहू व मोहित साहू का योगदान रहा।
शिविर के अंत मे सभी रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व ग्राम परखंदा के सरपंच को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर में छत्तीसगढ़ रक्त सेवा संगठन के सदस्य मोहित साहू, यंकित साहू रक्तदान ग्रुप धमतरी के सदस्य पप्पू साहू, दीपक सेन व ब्लड बैंक के स्टाफ उपस्थित थे।
news sourced via कीर्ति कुमार परमानंद