रक्तदाता दिवस 14th जून पर रक्तदान के काबिल हर इंसान से अपील रक्तदान करे -छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन

रक्तदाता दिवस 14th जून पर रक्तदान के काबिल हर इंसान से मेरी अपील रक्तदान करे और खुद ही अहसास करे आपने क्या किया है.....


हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (World Health Organization) ने की थी।


रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। 14 जून यानी विश्व रक्तदाता दिवस के दिन रक्तदान करने के लिए कई जगहों पर कैंप भी लगाए जाते हैं। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है दुनिया में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना। 


हम अपील करते है कि सभी युवा से की आगे आ कर के अपनी नजदीकी लाइसेंस कृत ब्लड़ बैक जा कर रक्तदान  करें । 3 अलग अलग मरीजों की जान बचाइए।



कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है विश्व रक्तदाता दिवस,


स्वेच्छा से रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में पर्यापत मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को आसानी से ब्लड मिल सके।


कौन कर सकता है रक्तदान-

16 वर्ष की आयु से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग का व्यक्ति, 
जिसका वजन 45 किलो से अधिक हो,

और जो हेपेटाइटिस बी, सी या, एचआईवी पॉजिटिव न हो ।


उत्साहवर्धक पंक्तियाँ युवाओ के नाम .....


कभी कभी लगता है दोस्तो तुम्हारे अंदर जनून नही है
शायद इसीलीए मेरे देश के ब्लड बैंको मे खून नही है


पीएम कहता है देश मे 66 करोड़ युवाओं की आबादी है
फिर क्यों साल मे 65 हजार बहने माँ बनने से पहले मारी जाती है


यकिंनन तुम्हारी नशो मे खून की जगह पानी ही बहता है
बस इसीलिए तू रक्तदान जैसे कर्म से दूर ही खड़ा रहता है


जिंदगी तेरे अपने की खून की कमी से यूँ शुली नही टंगती
रक्तदान किया होता तो आज इस इंसान की लाश नही बनती


रक्तदान करके देख पगले ये कितना अच्छा सा अहसास है
यकीन करना जो करता है उसके रहता हमेशा खुदा पास है


और चाहे कुछ ना कर सके विवेक पर कदम यु ही बढ़ाते रहना
तुकबन्दी के सहारे ही सही रक्तदान की अलख जगाते रहना



विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक बधाई॥॥।🩸🌹🩸
🙏🏻छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन🙏🏻
www.cgblooddonor.com 
7777802001


News Sourced through Vivek Sahu.