पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी - ‘इंडिया वाली मां’
पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी - ‘इंडिया वाली मां’

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 31 अगस्त से सोम से शुक्र

 

मां ऐसा शब्द है, जिसमें बहुत-सी भावनाएं छुपी होती हैं। एक मां ही है जो अपने बच्चे के भविष्य की मजबूत नींव रखती है। वैसे तो दुनिया भर में मां का प्यार एक समान होता है, लेकिन एक भारतीय मां, अपने कर्तव्य और निस्वार्थ प्यार के मामले में सबसे आगे रहती है। वो अपने बच्चों का भविष्य बनाने में उनका साथ देती है और उनका हौसला बढ़ाती है। वो उन्हें उडऩे के लिए पंख भी देती है और सदा उनके आसपास रहती है, ताकि जब वो गिरें तो वो झट से उन्हें संभाल सके। बच्चे भले ही हाथ छोड़ दें, मां साथ नहीं छोड़ती चाहे उनकी उम्र कितनी ही बढ़ जाए। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का नया शो ‘इंडिया वाली मां’, ऐसी ही एक मां की प्यारी और अपनी-सी लगने वाली कहानी है, जो कभी अपने बेटे का साथ नहीं छोड़ती, भले ही उसके बेटे को ये लगे कि उसे अपनी मां की जरूरत नहीं है। सुचिता त्रिवेदी (कौशल्या), नितेश पांडे (हंसमुख), अक्षय म्हात्रे (रोहन) और शीन दास (चिनम्मा) जैसे कलाकार इस शो में प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। इंडिया वाली मां, अपने बेटे के प्रति एक मां के संकल्प और समर्पण की कहानी है। जय प्रोडक्शंस के निर्माण में बना यह शो 31 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8-30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा।

 


 

एक बच्चा हर मुश्किल में अपनी प्यारी मां के पास ही जाता है। मां भी अपने बच्चों का सबसे बड़ा सहारा होती है। भले ही हम बड़े होकर आत्मनिर्भर बन जाएं, लेकिन तब भी एक मां की भावनाएं नहीं बदलतीं। मां भले ही हमारे सपने पूरे करने के लिए हम पर ज़ोर डाले, लेकिन वो हमारा ख्याल रखना कभी नहीं छोड़ती। लेकिन यह रिश्ता वक्त के साथ बदलने क्यों लगता है? आखिर जाने, अनजाने में हम अपनी मां से दूर क्यों होने लगते हैं? ऐसी ही कहानी है कौशल्या यानी काकू की, जो भुज की रहने वालीं एक सीधी-सादी और आजाद ख्यालों वाली मां हैं, जो अपने मददगार पति हंसमुख के साथ सुकून से जिंदगी जी रही हैं। दोनों का रिश्ता भी बहुत प्यारा है। काकू हंसमुख पर निर्भर है और उन्हें उनकी छत्रछाया और उनके प्यार के साए में रहना बहुत अच्छा लगता है। लेकिन इस पति-पत्नी के बीच केवल एक ही दिक्कत है और वो है उनका बेटा रोहन। जहां काकू अमेरिका में बसे अपने बेटे का ध्यान पाने के लिए तरसती हैं, वहीं हंसमुख एक व्यवहारिक इंसान हैं और इस बात को समझते हैं कि रोहन अब उनसे दूर हो गया है। हालांकि काकू एक आदर्श मां की तरह अपने बेटे की अनदेखी को नजरअंदाज करती हैं और ये मानती हैं कि उन्हें हमेशा की तरह अपने बेटे के साथ खड़े रहना चाहिए। काकू के यही इरादे उन्हें अपने बेटे की ओर ले जाते हैं, जिसमें वो तमाम मुश्किलों से संघर्ष करते हुए एक इंडिया वाली मां का असली मतलब समझाती हैं।

 

पॉपुलर सिंगर हर्षदीप कौर ने इस शो में अपनी मधुर आवाज दी है, जिसमें उन्होंने ‘मैं तो मां हूं’ गाने में बड़ी खूबसूरती से एक मां के दिल का हाल बताया है। इसमें देवेंद्र भोमे ने संगीत दिया है और दिवी शर्मा ने इसके सुंदर बोल लिखे हैं।

 


Above Business Release Sourced by Citiesbazar through
VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

 

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com

 

In English

 


Pehle  chalna sikhaya tha, ab rasta dikhayegi… Sony
Entertainment Television’s ‘IndiawaaliMaa’
The show premieres on 31 st August, and will air every Mon-Fri at 8:30pm



August, 2020
The word Maa evokes a gamut of emotions and it is the mother who sets a strong foundation
for any child’s future. While a mother’s love is universal, an Indian mother surpasses the
highest benchmark of motherly duties and selfless affection! While she encourages and
supports her child’s future and gives them wings to fly, she is always around to pick them up
when they fall. Bacchebhale hi haathchhod de, Maasaathnahinchhodti, no matter what age.
Sony Entertainment Television’s latest offering IndiawaaliMaa brings forth an endearing and
a relatable journey of a mother who doesn’t give up on her son, even though he proclaims to
not need her. Starring Suchita Trivedi (Kaushalya), Nitesh Pandey (Hasmukh), Akshay
Mhatre (Rohan) and Sheen Dass (Chinamma),IndiawaaliMaa ascertains the determination of
a mother and her dedication towards her child. Produced by Jai Productions, the show
premieres on 31 st August and will air every Mon-Fri at 8:30pm only on Sony Entertainment
Television.