सुंदरनगर में वृक्षारोपण - Raipur Chhattisgarh

सुंदरनगर में वृक्षारोपण



रायपुर - आज 5 अगस्त के पावन पर्व पर सुंदरनगर एसबीआई कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें अमलतास, नीम, गुलमोहर पौधे शामिल थे । वृक्षारोपण में मोहल्लेवासियों ने बड़ चढक़र हिस्सा लिया। विदित हो कि इसके पूर्व में भी मोहल्लेवासियों ने करंज, नीम आदि पौधों को भी लगाया था । जो आज काफी बडे जो चुके हैं।


 



वृक्षारोपण में आलोक शर्मा, नितिन देवलगांवकर, विशाल शर्मा, अमित झा, पियुश गगलानी, सिरिष शर्मा सहित मास्टर अभिमान, आयुश्मान, शुभ, पार्थ, सुयश निर्वेद व सुश्री साक्षी एवं हन्शवी शामिल रहे ।

 



अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
श्याम कश्यप 98266 23100