छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा,
छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा,

राज्य में घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने एवं अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है छत्तीसगढ़ सरकार

 

रायपुर,1 सितंबर 2020 - छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा - तस्करी एवं जालसाजी जैसी गतिविधियों को खत्म करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना हमारी सरकार की प्राथमिकता में है और संबंधित विभाग ऐसे मामलों से निपटने के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं।

 

फिक्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही तस्करी एवं जालसाजी जैसी गतिविधियों के खिलाफ कमेटी (कास्केड) द्वारा कोविड-19 महामारी एवं इसके बाद जालसाजी एवं तस्करी के खिलाफ लड़ाई विषय पर आयोजित वेबिनार में  उद्योग मंत्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहतर माहौल देने की दिशा में अप्रत्याशित सुधार के कदम उठाए हैं एवं निवेशकों के अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत आवश्यक है कि हम राज्य में अवैध कारोबारी गतिविधियों पर नजर रखें एवं उनमें कमी लाएं तथा विकास के लिए बेहतर माहौल का निर्माण करें। 

 

छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने कहा - वैश्विक स्तर पर आर्थिक महाशक्ति का केंद्र बनने की दिशा में भारत की भूमिका इस बात पर निर्भर करती है कि यहां सख्त नियमों के माध्यम से अवैध रूप से कारोबार करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो तथा कानून एवं नियमन का सख्त अनुपालन हो।

आगे उन्होंने बाजार को अवैध उत्पादों से मुक्त करने के लिए केंद्र एवं राज्य की एजेंसियों के बीच प्रभावी गठजोड़, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने, मांग एवं आपूर्ति के अंतर को पूरा करने और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने जैसी जरूरतों को भी रेखांकित किया।

 

छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने कहा - कोविड-19 के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है तथा उपभोक्ता वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटी है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस संकट के खिलाफ संयुक्त स्तर पर कदम सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ एक नोडल एजेंसी बनाई जानी चाहिए।

 

फिक्की कास्केड के चेयरमैन अनिल राजपूत ने कहा- अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सतत कार्यवाही करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ सरकार और प्रवर्तन एजेंसियों की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के नेतृत्व में स्थानीय उत्पादों एवं वैध कारोबार को बढ़ावा देने से राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर माहौल बनाने में मदद मिलेगी और यह भारत को भी मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा। 

 

पिछले कुछ महीने के दौरान तस्करी एवं जालसाजी जैसे मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए आज के वेबिनार का आयोजन महामारी के कारण सामने आई उन मुश्किलों को समझने एवं चर्चा करने के उद्देश्य से किया गया, जिनके कारण अपराधियों को संगठनों एवं उपभोक्ताओं को झांसे में लेने का मौका मिला। इस वेबिनार में उद्योग जगत से जुड़े लोगों, सरकारी अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों एवं सेगमेंट से जुड़े अन्य लोगों ने हिस्सा लिया और इसमें छत्तीसगढ़ से जुड़ी परिस्थितियों पर चर्चा की गई।

 

विभिन्न राज्यों में जालसाजी एवं तस्करी तथा अवैध कारोबार के मामलों को सामने लाने के लिए फिक्की कास्केड द्वारा देशभर में आयोजित किए जाने वाले ऐसे आयोजनों की श्रृंखला के तहत ही यह पहल की गई। सत्र की अध्यक्षता पूर्व रॉ प्रमुख तथा फिक्की कास्केड के थिंक टैंक मेंबर संजीव त्रिपाठी ने की। समापन संबोधन फिक्की छत्तीसगढ़ राज्य काउंसिल के चेयरमैन तथा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने दिया।