परिवार के 6 सदस्यों ने देहदान की घोषणा की

परिवार के 6 सदस्यों ने देहदान की घोषणा की
- देहदान की वसीयत नवदृष्टि एवं छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्यों को सौपी -


रायपुर - छत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जबलपुर निवासी वर्तमान में रायपुर अनुपम नगर में निवासरत विश्वकर्मा परिवार के द्वारा 85 वर्षीय रमा जी के समाज सेवा के प्रति अपने दायित्व को पूरा करते हुए  उनके सहित  पूरे परिवार के 6 सदस्यों ने देहदान की घोषणा की। इसमें रमा विश्वकर्मा , पति रामसेवक 87 वर्षीय, पुत्र इंद्रकुमार 61, विजय कुमार पुत्रवधू अर्चना विश्कर्मा, सरोज विश्कर्मा ने घोषणा की। साथ ही अपने सोसायटी सहित अन्य लोगो को भी इस नेक कार्य के लिये आगे आ कर सहभागिता के लिए प्रेरित करने की बात कही।



सदस्य विवेक के अनुसार पूरे परिवार के सदस्यों में समाज  सेवा के प्रति जागरूक थे। इसी कड़ी में नेत्रदान और देहदान की घोषणा की। पूरे परिवार ने पहले देहदान और नेत्रदान से जुड़े जानकारी ली उसके पश्चात घोषणा की और अपनी वसीयत हमे सौपी। इस दौरान छत्तीसगढ़ ब्लड फाउंडेशन एवं नवदृष्टि के सदस्य विवेक साहू, प्रणय साहू, श्रद्धा साहू, प्रशांत साहू , गौरव दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।



 


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
विवेक साहू 82691 50260
ई मेल  icgbdf@gmail.com