वेदांता झारसुगड़ा को ओडीशा सरकार ने दिया बेस्ट एक्सपोर्टर पुरस्कार

 वेदांता झारसुगड़ा को ओडीशा सरकार ने दिया बेस्ट एक्सपोर्टर पुरस्कार


भारत में एल्यूमिनियम एवं वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े उत्पादक और निर्यातक वेदांता झारसुगड़ा ने सर्वाधिक निर्यात के लिए ओडीशा स्टेट एक्सपोर्ट अवार्ड कार्यक्रम में वर्ष 2017-18 और वर्ष 2018-19 के लिए ‘बेस्ट एक्सपोर्टर’ पुरस्कार जीता। ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पुरस्कार वेदांता के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (मेटल) जी.जी. पाल ने ग्रहण किया। ओडीशा के निर्यात संवर्धन एवं विपणन निदेशालय (डीईपीएम) की ओर से आयोजित वर्चुअल समारोह में देश के अनेक प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।


वेदांता के झारसुगुड़ा स्थित एल्यूमिनियम स्मेल्टर से घरेलू एवं विदेशी बाजारों के लिए इनगॉट, बिलेट, वायररॉड, प्राइमरी फॉउंड्रीअलॉय (पीएफए), स्लैब समेत कई उच्च कोटि के उत्पाद तैयार किए जाते हैं। अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से तैयार उत्पाद अपनी गुणवत्ता एवं प्रदर्शन मानकों के लिए वैश्विक स्तर पर प्रमाणित हैं। इन उत्पादों का प्रयोग एयरोस्पेस, ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिफिकेशन, ट्रांसपोर्टेशन एवं अन्य महत्वपूर्ण उद्योगों में किया जाता है। अनेक अंतराष्ट्रीय ग्राहक वेदांता से जुड़े हैं।

वेदांता लिमिटेड, झारसुगड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीएन सिंह ने पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने पुरस्कार के लिए मुख्यमंत्री नवीनपटनायक और निर्यात संवर्धन एवं विपणन निदेशालय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री सिंह ने कहा कि वेदांता अपने एल्यूमिनियम कारोबार के जरिए राज्य की सामाजिक-आर्थिक प्रगति, जीडीपी, रोजगार एवं जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देश के कुल एल्यूमिनियम का एक तिहाई हिस्सा वेदांता झारसुगड़ा के स्मेल्टरों में तैयार होता है। इससे राज्य सरकार के ‘मेक इन ओडीशा’ विजन की दिशा में संचालित प्रयासों को मजबूती मिल रही है। इन पुरस्कारों से दुनिया में एल्यूमिनियम का श्रेष्ठ एवं सस्टेनेबल उत्पादक बनने, प्राकृतिक संसाधनों को आर्थिक समृद्धि का माध्यम बनाने एवं देश की जरूरतों को पूरा करने की वेदांता की प्रतिबद्धता को और ताकत मिलेगी।




वेदांता लिमिटेड के सीओओ (मेटल) जी.जी. पाल ने कहा कि बेस्ट एक्सपोर्टर अवार्ड ग्रहण करना उनके लिए सम्मान की बात है। वेदांता के सभी प्रयास राज्य को कारोबार के लिहाज से देश का ‘मोस्ट प्रेफर्ड डेस्टिनेशन’ बनाने की दिशा में समर्पित हैं।
वेदांता भारत में ग्रीन मेटल यानी एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है और ओडीशा के झारसुगड़ा में विश्वस्तरीय 1.6 एमटीपीए क्षमता वाले स्मेल्टर और 3615 मेगावाट थर्मलपावर उत्पादन संयंत्र का परिचालन करता है। 

वैश्विक स्तर पर 10 लाख टन उत्पादन क्षमता एवं एक्सपोर्ट क्लब में शामिल इकलौता भारतीय स्मेल्टर होने के साथ वेदांता झारसुगुड़ा वैल्यू एडेड यानी मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के मामले में भी अग्रणी है जिनका प्रयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। वेदांता में मौजूद कार्यबल तकनीकी रूप से दक्ष एवं वैविध्यीकृत है तथा यह देश के सबसे बड़े कार्यबलों में शामिल है जिसकी मदद से कंपनी ‘मेटल ऑफ द फ्यूचर’ कहे जानेवाले एल्यूमिनियम के प्रयोग को बढ़ावा देते हुए सस्टेनेबल एवं हरित भविष्य निर्माण की दिशा में कार्यरत है।
ज्यादा जानकारी के लिए कृपया लॉगऑन करें - 

Above Business Release Sourced by Citiesbazar through

VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com