वेदांता के ‘वेस्ट टू वेल्थ’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और ओडीशा के स्थानीय एमएसएमई को प्रोत्साहन

 वेदांता के ‘वेस्ट टू वेल्थ’ कार्यक्रम में

छत्तीसगढ़ और ओडीशा के  स्थानीय एमएसएमई को प्रोत्साहन

भारत में एल्यूमिनियम एवं मूल्य सवंर्धित उत्पादों की सबसे बड़ी उत्पादक वेदांता एल्यूमिनियम एंड पावर बिजनेस देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को अपने नवाचार ‘वेस्टटूवेल्थ’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोत्साहित कर रही है।वेस्टटूवेल्थ परियोजना वेदांता के सस्टेनेबिलिटी एजेंडा का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। यह एजेंडा ‘शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट एवं शून्य उत्सर्जन’नीति पर आधारित है।ओडीशा के लांजीगढ़ में विश्वस्तरीय एल्यूमिना रिफाइनरी, ओडीशा के हीझारसुगड़ा एवं छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्टेट ऑफ द आर्ट एल्यूमिनियम स्मेल्टर के साथ कंपनी देश के कुछ आकांक्षी जिलों में सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में उत्कृष्ट योगदान दे रही है।


स्थानीय सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने की दिशा में वेदांता की ऐसी ही नई पहल है फ्लाई ऐश से ईंट बनाना।कंपनी अपने प्रचालन क्षेत्रों के आसपास व दूरस्थ अंचलों में स्थित ईंट बनाने वाली सैकड़ों एमएसएमई को सालाना करीब 5 लाख टन फ्लाई ऐश की नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है।तकनीकी संस्थानों के साथ मिल कर कंपनी ऐसी ईंटें बनाने के लिए प्रशिक्षण दे रही है, जिससे रोजगार सृजित हो रहे हैं और एक-दूसरे पर आश्रित वृत्ताकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है। परियोजना से गांव के ऐसे वंचित तब कोंको फायदा हो रहा है जो इस के नहीं होने पर पशुपालन, अल्प खेती या अन्य राज्यों में पलायन कर विभिन्न निर्माण कार्यों में मजदूरी करते हुए अपनी आजीविका प्राप्त करते।ओडिशा राज्य के कालाहांडी जिला स्थित लांजीगढ में कंपनी की एल्यूमिना रिफाइनरी में बनने वाली 90 प्रतिशत से ज्यादा फ्लाई ऐश का इस्तेमाल ईंट बनाने में हो रहा है।

‘वेदांता लिमिटेड एल्यूमिनियम बिजनेस के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल शर्मा ने कहा, ‘वेदांता में हम स्मार्टइनोवेशन, बेस्ट-इन क्लास टेक्नोलॉजी और वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं को अपनाते हुए राष्ट्र के लिए मूल्य निर्माण करते हैं।हमारी सभी गतिविधियां और कारोबारी फैसले मजबूत तथा निरंतर जारी रहने वाले विकास के एजेंडे से संचालित होते हैं।हम अपने सभी प्रचालन क्षेत्रों में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।हम इस बात को समझते हैं कि महामारी के कारण बहुत से श्रमिक शहरों से अपने गांव लौट आए हैं।इन दूर दराज के क्षेत्रों में उन्हें बेहतर आजीविका की तलाश है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।हमारे सभी कारखानों में अपशिष्ट प्रबंधन की बेहतरीन व्यवस्था है। यहां ‘रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल’ के सिद्धांत को वैज्ञानिक तरीके से अपनाया जाता है जिससे स्थानीय उद्यमियों एवं लोगों के लिए अवसर बनते हैं।’

वेदांता के एल्यूमिनियम कारोबार में लगे सभी कारखानों ने अपनी इकाइयों से उत्सर्जित होने वाले फ्लाई ऐश के 100 फीसद इस्तेमाल की योजना बनाई है। ईंट बनाने के अलावा सीमेंट विनिर्माताओं और हाईवे निर्माण, हरित सडक़ों के निर्माण, खनन के बाद खाली हुई जगह की भराई और ऐसे ही अनेक कार्यों के लिए फ्लाई एश की आपूर्ति की जार ही है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में वेदांता ने फ्लाई ऐश के इस्तेमाल में 117 फीसद की सर्वाधिक बढ़त हासिल की। अब कंपनी अपने साथ ज्यादा स्थानीय फ्लाई ऐश ब्रिक मैन्यूफैक्चरर्स को जोड़ते हुए अपने एमएसएमई सहयोगियों के लिए बेहतर माहौल बनाने की दिशा में काम कर रही है।

झारसुगुड़ा में फ्लाई एश से ईंट बनाने की भ_ी चलाने वाले कोलाबिरा गांवा कीर्ति चंद बिहिदर ने कहा, ‘मैं झारसुगुड़ा में वेदांता की उपस्थिति का शुक्र गुजा रहूं क्योंकि इस ने हमारे जैसे कई छोटे उद्यमियों के लिए सफलता पूर्वक कारोबार चलाने का बड़ा अवसर प्रदान किया है। मुझे वेदांता की तरफ से अपने कारोबार के लिए नि:शुल्क कच्चा माल मिल जाता है। मेरी इकाई तक कच्चे माल की उपलब्धता वेदांता सुनिश्चित करती है। सालाना आधार पर मैं 50 लाख ईंटें बनाता हूं जिनका इस्तेमाल मुख्यत: विनिर्माण जैसे कई कार्यों में होता है। इस कारोबार से मुझे अच्छा टर्न ओवर मिला है। मुझे गर्व है कि मैं अन्य लोगों को रोजगार देने में सक्षम हुआ हूं।उम्मीद है कि और भी जरूरतमंद लोग वेदांता की ओर से मिल रहे अवसरों का लाभ लेते अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।’

‘वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्यूमिनियम एंड पावर भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक है, जो भारत के एल्यूमिनियम का लगभग आधा हिस्सा उत्पादित करती है। वित्त वर्ष 2019-20 में इसका उत्पादन 19 लाख टन सालाना (एमटीपीए) था। यह देश के सबसे बड़े निजी बिजली उत्पादकों में भी शामिल है। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) वेदांता के एल्यूमिनियम और पावर बिजनेस का भाग है।मूल्य सवंर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के क्षेत्र में यह अगुवा है जिसके विभिन्न उत्पादों का प्रयोग कोर उद्योगों में महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों में होता है। भारत भर में फैले अपने विश्वस्तरीय स्मेल्टरों, विद्युत उत्पादन संयंत्रों और एल्यूमिना रिफाइनरी से एल्यूमिनियम धातु और उसके अनेक अनुप्रयोगों के जरिए हरित और समृद्ध भविष्य के निर्माण में कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान है।

Above Business Release Sourced by Citiesbazar through

VISHALMEDIA (P.R.Agency), Mobile 098266-23100, Email- pr@vishalmedia.com

For Article posting in National Cities Bazar at  www.ncbindia.page pl email details at info@citiesbazar.com , for english article will be posting at www.citiesbazar.com